57 वे पशुपति नाथ मेले के दौरान आयोजित होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल एवं युवा कल्याण, उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री जीतू पटवारी द्वारा किया गया। इस दौरान कुश्ती में शामिल होने वाले पहलवानों को सम्मानित भी किया गया।
प्रतियोगिता के दौरान खेल एवं युवा कल्याण, उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री जीतू पटवारी, सुवासरा विधायक श्री हरदीपसिंह डंग, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मोहम्मद हनीफ शेख, कालापीपल विधायक श्री कुणाल चौधरी, नागदा विधायक श्री दिलीप गुर्जर, आलोट विधायक श्री मनीष चावला, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविधालय मंदसौर की "जन भागीदारी समिती" के अध्यक्ष श्री राजेश रघुवंशी, पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल, श्री प्रकाश रातड़िया, जिला व जनपद सदस्य, मण्डल अध्यक्ष, सभी जनप्रतिनिधि कलेक्टर श्री मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक श्री हितेश चौधरी, सीईओ जिला पंचायत श्री ऋषभ गुप्ता ,एडिशनल एसपी श्री मनकामना प्रसाद, जिलाधिकारी, पत्रकार मौजूद थे।