सोमवार, 25 नवंबर 2019

8 हजार रूपये की रिश्वत लेते कृषि विभाग का सहायक संचालक गिरफ्तार

8 हजार रूपये की रिश्वत लेते कृषि विभाग का सहायक संचालक गिरफ्तार


 


जबलपुर -  जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने सोमवार सुबह दबिश देकर कृषि विभाग के सहायक संचालक विनोद कुमार देशमुख को दफ्तर से 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। व्‍यापारी ने एक दुकानदार से रिश्‍वत के तौर पर यह राशि मांगी थी।
दुकान की सील खोलने के बदले व्यापारी से 10 हजार रुपए मांगे थे।
इस संबंध में अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कृषि विभाग के सहायक संचालक विनोद कुमार देशमुख ने 5 दिन पहले जांच के दौरान सील की गई लूघरवाड़ा स्थित बालाजी कृषि केंद्र (खाद बीज की दुकान) की सील खोलने के बदले व्यापारी से 10 हजार रुपए मांगे थे।
मामले की शिकायत जबलपुर लोकायुक्‍त कार्यालय में की गई थी
बताया जाता है कि इसके बाद इस मामले की शिकायत बारापत्थर क्षेत्र निवासी फरियादी सीताराम बघेल ने लोकायुक्त जबलपुर से की थी। शिकायत का परीक्षण करने के बाद लोकायुक्त ने यह कार्रवाई की है।
घर में भी दस्तावेज खंगाले
डीएसपी दिलीप झरवड़े ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि लोकायुक्‍त की कार्रवाई के बाद सहायक संचालक के घर में भी लोकायुक्त दल ने छानबीन की। सहायक संचालक विनोद कुमार देशमुख को साथ लेकर टीम जबलपुर मार्ग स्थित जैन मंदिर के पास स्थित निवास पहुंची जहां दस्तावेजों को खंगाला गया।
मौके से आय से अधिक संपत्ति से जुड़े कोई ठोस सबूत नहीं मिले
हालांकि मौके से लोकायुक्त दल को आय से अधिक संपत्ति से जुड़े कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं। लोकायुक्त टीम ने सहायक संचालक विनोद कुमार देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न् धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
साभार 
नईदुनिया


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...