नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवा संसद कार्यक्रम आयोजित
बुरहानपुर 16 नवम्बर, 2019 - नेहरू युवा केंद्र बुरहानपुर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के द्वारा ग्राम पातोंडा में आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुल 90 ग्रामीणों ग्रामीण युवाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं के मध्य कोई सामाजिक मुद्दा रखकर उस पर वाद विवाद करवाना था। मुद्दों में मुख्य रूप से प्लास्टिक का पूर्णता रोक, 24 घंटे बिजली देना एवं स्वच्छता संबंधी मुद्दे मुख्य थे। इन सभी मुद्दों में सबसे तीखा वाद-विवाद 24 घंटे बिजली पर हुआ। पक्ष के युवाओं का कहना था कि देश जिस गति से आगे बढ़ रहा है उसमें बिजली भी एक मुख्य किरदार है। 24 घंटे बिजली इंडस्ट्रीज फैक्ट्री के साथ साथ किसानों के लिए भी अत्यावश्यक है। आज का इंसान सुबह उठता है और टेलीविजन बन पाता है तो उसका यही प्रश्न रहता है कि क्या बिजली नहीं है घर में। इसी मुद्दे के विपक्ष में युवाओं ने पर्यावरण को हो रहे नुकसान एवं प्रदूषण को लेकर अपने विचार रखें। उनका कहना था कि देश की 60ः से ज्यादा बिजली का उत्पादन कोयले के दहन से होता है। ऐसे में 24 घंटे बिजली देना दूसरी ओर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है। इंसान पहले भी बिजली के बिना जीवन यापन करते आए हैं लेकिन दिल्ली के प्रदूषण को देखने के बाद वह दिन दूर नहीं कि हम अपने हरे-भरे गांवों में भी यह दिन देखेंगे और चारों तरफ धुंध ही पाएंगे। विपक्ष के युवाओं का मानना है कि 24 घंटे की बजाय बिजली 12 से 15 घंटे ही मिलना चाहिए। यह गांव के साथ-साथ शहरों में भी होना चाहिए साथ ही सोलर ऊर्जा एवं पवन ऊर्जा जैसी प्रदूषण मुक्त बिजली का प्रयोग शहर तक ना सीमित होकर ग्रामों तक भी होना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला युवा समन्वयक पंकज गोस्वामी, सरपंच ग्राम पातोंदा ओमराज बावसकर, निलेश महाजन, वैभव महाजन, गोविंद पवार, अंसारी जी आदि भी मौजूद रहे।
शनिवार, 16 नवंबर 2019
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवा संसद कार्यक्रम आयोजित
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...