रविवार, 24 नवंबर 2019

अ.जा. वर्ग के 71 उत्पीड़ित व्यक्तियों को पैंतालीस लाख की राहत राशि मंजूर

अ.जा. वर्ग के 71 उत्पीड़ित व्यक्तियों को पैंतालीस लाख की राहत राशि मंजूर
-
 


 

 

 

   
 दतिया- जिला प्रशासन ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के 71 उत्पीड़ित व्यक्तियों को 46 लाख 97 हजार 500 रूपये की राहत राशि मंजूर की है।
    इनमें से चिरईटोर दतिया निवासी कुमारी सोनम, ग्राम जौहरिया निवासी श्रीमती प्रभादेवी, ग्राम सासूती निवासी श्री अनुद्धी प्रजापति, श्री रामसिया, श्री प्रधुम्मन प्रजापति एवं श्री रतीराम प्रजापति, इंदरगढ़ निवासी श्री राजेश जाटव, ग्राम सोड़ा हाल निवासी सड़ श्रीमती उर्मिला जाटव को डेढ़-डेढ़ लाख रूपये तथा भाण्डेर चुंगी दतिया निवासी श्री रघुवीर वंशकार, भदौरिया खिड़की दतिया निवासी श्रीमती ममता वर्मा एवं श्री विनोद वर्मा, ग्राम बृसंगपुरा निवासी सेवाराम जाटव एवं श्री कोमल जाटव, ग्राम औरीना निवासी श्री प्रीतम अहिरवार, ग्राम सहीड़ाकला निवासी श्री जसवंत अहिरवार, निवासी श्री वीरेन्द्र जाटव एवं श्रीमती प्रतिज्ञा को 75-75 हजार रूपये की राहत राशि स्वीकृत की गई है।
     इसके साथ ही अनूपगंज सेवढ़ा निवासी श्रीमती केसरवाई जाटव, ग्राम धौड़ निवासी श्री अजय कुमार जाटव, ग्राम सेमाहा निवासी श्रीराम दोहरे एवं श्रीमती विनीता दोहरे, ग्राम उपरांय निवासी श्री दिनेश, श्रीमती रामश्री, श्री शिवम, श्री महेश एवं श्रीमती मालती, ग्राम बुधेड़ा निवासी श्री रामहेत, ग्राम उड़ीना निवासी श्री कृष्ण सेवक, ग्राम बानौली निवासी श्री मनोहर, ग्राम सेगुवा निवासी श्री विनोद, ग्राम अजीतपुरा निवासी श्री राजेश एवं श्री रामसखी दोहरे, ग्राम बडेरा सोपान निवासी श्री राजा सिंह एवं श्री अंकित, ग्राम सेमई निवासी श्री कोमल एवं श्रीमती देवी अहिरवार, ग्राम लमकना हाल बेरखेड़ा निवासी श्रीमती सिया जाटव, ग्राम कमरारी निवासी श्री कालकाप्रसाद, ग्राम रिछरा निवासी श्री चंद्रपाल, ग्राम कमरारी निवासी श्रीमती शकुंतला, शनि, श्री आकाश, श्री पुनीत अहिरवार, श्री बाल सिंह अहिरवार एवं श्रीमती रेखा अहिरवार को भी 75-75 हजार रूपये की राशि मंजूर की गई है।
    इसी प्रकार ग्राम सलैयापमार निवासी श्री मंजेश, ग्राम सबदलपुर निवासी श्रीमती कुसुमा एवं ग्राम सुंदरपुरा निवासी श्री चंद्रभान सिंह को 50-50 हजार रूपये तथा टी.व्ही. टावर के पास भाण्डेर निवासी श्री धर्मेन्द्र एवं श्री विजय कुमार, ग्राम सिंगपुरा निवासी श्री विनोद कुमार, ग्राम घूघसी निवासी श्री नरेन्द्र अहिरवार, ग्राम पिटसूरा निवासी श्री भवंर सिंह, ग्राम नौगुवा निवासी मनोज परिहार, ग्राम उदगुवां निवासी श्री सुरेन्द्र, ग्राम तिगरू निवासी श्री राजेश, ग्राम माधौपुरा निवासी श्री दयाराम परिहार, ग्राम माधौपुरा निवासी श्री हरीसिंह एवं कुमारी रूबी, काजीपाठा भाण्डेर निवासी श्री भगवान सिंह एवं श्रीमती अर्चना, भासड़ाखुर्द निवासी श्री गिरवर एवं श्री त्रिलोक सिंह, ग्राम लमायचा निवासी श्री कैलाश, श्री देव अहिरवार एवं श्रीमती रजनी अहिरवार, ग्राम मुस्तरा निवासी श्री कोमल जाटव, श्रीमती मीनू एवं श्री महाराम जाटव को 25-25 हजार रूपये तथा ग्राम परासरी निवासी श्री भगतराम अहिरवार को 22 हजार 500 रूपये की राहत राशि की स्वीकृति दी गई है।  




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...