आबकारी विभाग एवं होमगार्ड के जवानों ने सीखा बलवा ड्रील सामग्री का उपयोग करना।
बुरहानपुर- आगामी त्यौहार एवं अयोध्या के संदर्भ में सर्वोच्च न्यायालय के संभावित निर्णय को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा आबकारी विभाग की टीम और होमगार्ड के जवानों को अश्रुगैस गन और हैन्ड के बारे में सिखाया गया तथा बलवा ड्रील सामग्री का उपयोग समय आने पर कैसे करें इस बारें में प्रैक्टिस करवाई गई । उपद्रवियों पर लाठीचार्ज करने के नियमों से अवगत करवाया गया। उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों को आगामी कानून व्यवस्था ड्यूटी , ईदमिलादुन्नबी एवं अयोध्या के संदर्भ संभावित निर्णय को देखते जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इस बलवा ड्रील परेड में आबकारी विभाग के 3 सब इंस्पेक्टर, 2 हेड कांस्टेबल,3 कांस्टेबल तथा होमगार्ड के 51 जवानों सहित जिला बल के 10 कर्मचारियों ने प्रशिक्षण लिया ।