मंगलवार, 26 नवंबर 2019

आधार कार्ड संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिये कार्यशाला सम्पन्न

आधार कार्ड संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिये कार्यशाला सम्पन्न


 


 

भोपाल- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत आज गोविन्दपुरा स्थित दीक्षा भवन में आधार कार्ड सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण के लिए यूआईडीएआई की कार्यशाला हुई। कार्यशाला में भारतीय विशिष्ट पहचान (मध्यप्रदेश की आधार) से संबंधित आधार पंजीयन, अपडेशन एवं सत्यापन, ओटीपी सत्यापन, ई-केवाईसी और शासकीय विभागों में हितग्राहियों के आधार लिंक, सब्सडी से संबिधित लाभ पहुंचाने और आधार लिंक सेवा में आने वाली समस्याओं के निदान से जड़ी जानकारी दी गई।
मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेन्ट कार्पोरेशन के मुख्य महाप्रबंधक श्री बुद्धेष कुमार वैद्य ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला में दिल्ली से यूआईडीएआई की एडीजी श्रीमती दीपाली शर्मा,  ग्रुप कैप्टन श्री दावेश सिंह, रीजनल ऑफिसर श्री कुमार राकेश सिन्हा  रीजनल ऑफिसर, यूआईडीएआई मुख्यालय डायरेक्टर श्री योगेंद्र सिंह डिप्टी समेत आदिवासी विकास विभाग, मनरेगा, स्वास्थ्य, अपेक्स बैंक, परिवहन, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास, खाद्य विभाग, कॉपरेटिव बैंक आदि विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


 


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...