आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक हुये सम्मानित |
- |
बडवानी- कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एसके बड़ोदिया को उनके शोध पत्र हेतु हिसार के कृषि महाविद्यालय में सम्मानित किया गया है। श्री बड़ोदिया का यह सम्मान आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये दिया गया है। हिसार के चौधरी चरणसिहं कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित इस सम्मेलन में डॉ. एस. के. बड़ोदिया को अनुसंधान, कृषि प्रसार एवं कृषि विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के साथ-साथ किसान समुदाय के विकास के लिए किए गए कृषि हस्तांतरण जैसे जल प्रबंधन तकनीक में सुक्ष्म सिचांई के क्षेत्र को बढ़ाने, जैविक खेती, फसल विविधता, एकीकृत कृषि प्रणाली के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के साथ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में परपरांगत फसलों की देषी किस्मों के संरक्षण के साथ अन्य विषयों पर शोध कार्य के लिए इंडियन सोसायटी ऑफ एक्सटेंशन एजुकेशन द्वारा फेलो अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मेलन के दौरान डॉ. बड़ोदिया द्वारा अपने शोध पत्र ''विभिन्न कृषि तकनीकियों/गतिविधियों द्वारा आदिवासी कृषक समुदाय की आय में वृद्वि करने हेतु उद्यमीता विकास'' प्रभावी प्रस्तुति दी गयी। सम्मेलन में यह अवार्ड बॉंदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यू.पी.) के कुलपति डॉ यू.एस. गौतम, पूर्व योजना आयोग के सदस्य डॉ सदामते, चौधरी चरणसिहं हरियाण कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ के. पी. सिहं, डॉ. जी. त्रिवेदी, रांची कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं डॉ सी. प्रसाद द्वारा प्रदान किया गया। |
शनिवार, 23 नवंबर 2019
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक हुये सम्मानित
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...