रविवार, 3 नवंबर 2019

आगामी त्यौहारों में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एवं आपराधिक तत्वों पर नजर रखने हेतु शाहपुर थाना प्रभारी ने दिये निर्देश 

आगामी त्यौहारों में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एवं आपराधिक तत्वों पर नजर रखने हेतु शाहपुर थाना प्रभारी ने दिये निर्देश 




बुरहानपुर- थाना शाहपुर में आगामी आने वाले त्योहारों और कोर्ट के निर्णय के मध्य नजर पुलिस बल को आगामी ड्यूटी के बारे में निर्देशित किया। थाना प्रभारी  जितेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि शाहपुर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस सदैव तैयार है । आज पुलिस बल को उपद्रवियों एवं भीड़ को नियंत्रण करने के लिए तरीके बताएं ।



इसी दौरान अश्रु गैस के ग्रेनेड और कैप्सूल चलाने के तरीके टियर स्मोक गैस गन चलाने का तरीका और सावधानियां बताई गई साथ ही शाहपुर थाना के ग्रामों के कोटवार अपने गांव में व्यवस्था बनाए रखने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने आपराधिक तत्वों पर नजर रखने पुलिस को सूचना देने गांव में पोस्टर बैनर लगाकर जानकारी देने आदि के लिए ट्रेनिंग दी गई भविष्य में आने वाली आकस्मिक ड्यूटी की ट्रेनिंग के बारे में बताया गया।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...