शनिवार, 23 नवंबर 2019

आमजनों के सहयोग से बदलती स्कूलों की तस्वीर

आमजनों के सहयोग से बदलती स्कूलों की तस्वीर (खुशियों की दास्तां)
-
 


 

    

शिवपुरी -जिले में शाला उपहार योजनासंचालन किया जा रहा है। इस योजना में शासकीय विभागों के साथ ही आमजनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इसी का परिणाम है कि धीरे-धीरे जिले के स्कूलों की तस्वीर बदल रही है। जिले में यह पहल शुरू की गई कि शाला उपहार योजना के तहत कोई भी व्यक्ति स्कूलों में दान दे सकता है और समाज के नागरिकों ने इस मुहीम में भागीदार बनकर दान दिया है।
     स्कूलों के अवसंरचना विकास एवं शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराया जा रहा है। कुछ लोगों द्वारा पंखे लगवाए गए है। ताकि बच्चों को जमीन पर बैठकर न पढ़ना पढ़े। स्कूलों में पंखे लगने से गर्मी के मौसम में बच्चों को सुविधा रहेगी। शाला उपहार योजना में अभी तक जिले के कई स्कूलों में फर्नीचर उपलब्ध हो गया है। समाज के नागरिकों ने जागरूकता का परिचय देते हुए इस पहल में सहयोग किया है। स्कूलों में फर्नीचर, पंखे, रंगाई, पुताई और साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था ने स्कूलों को सुंदर बनाया है। इससे स्कूल के छात्र-छात्राएं भी बहुत खुश है



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...