आंध्र प्रदेश में आज और कल आयोजित दो नआतिया मुशायरा में शिरकत और नुमाइंदगी करेंगे बुरहानपुर के दो शायर
बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) बुरहानपुर के उर्दू शायर खुर्शीद फारुक़ी ने मुशायरे के संयोजक जलाल अकबर निज़ामाबादी के हवाले से बताया कि आंध्र प्रदेश के निज़ामाबाद में खानकाह - ए-पीर-ए-तरीक़त हज़रत नूर उल हक़ साहब में एक नआतिया मुशायरा आज 30 नवंबर 19, शनिवार को रात्रि में 9:00 बजे आयोजित किया गया है, जिसमें बुरहानपुर के शायर खुर्शीद फारुक़ी और अब्दुल अहद अमजद का चयन आयोजन कर्ताओं के द्वारा किया गया है । इसी प्रकार कल 1 दिसंबर 19 रविवार को बोधन में पीरे तरीक़त नूर उल हक साहब के बोधन आगमन पर एक नआतिया मुशायरा आयोजित किया गया है ,जिसमें बुरहानपुर के शायद खुर्शीद फारुक़ी और अब्दुल अहद अमजद शरीक होंगे ।