शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

आंगनवाडी केन्द्र क्र. 02 जिला हरदा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

आंगनवाडी केन्द्र क्र. 02 जिला हरदा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
हरदा 8 नवम्बर 19/जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा के मार्गदर्शन में तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस. शाक्य के निर्देषन एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी हरदा श्री अभय सिंह की उपस्थिति में आंगनवाडी केन्द्र 02 जिला हरदा नालसा (तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक साक्षरता शिविर) एवं महिलाओं एवं बच्चों से संबधित अपराधों के संबंध में विधिक साक्षरता षिविर का आयोजन किया गया। 
शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री षाक्य द्वारा नालसा (तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक साक्षरता शिविर) एवं महिलाओं एवं बच्चों से संबधित अपराधों के संबंध विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी साथ ही घरेलू हिंसा एव दहेजप्रथा के संबंध में तथा म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदाय की गयी एवं न्यायिक प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य एवं योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। षिविर में श्री अभय सिंह जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को निःषुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। षिविर में पीएलव्ही श्री संतोष प्रजापति, कु. प्रिया कनाडे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सेवंती शर्मा, महिलाये एवं बच्चे तथा नगरवासी उपस्थित रहे।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...