आँख से अंजन चुरा रहे सरपंच - सचिव !!
खण्डवा , संजय चौबे । पांच साल की सरपंची की विदाई वेला में खड़े सरपंच और सरपंच प्रतिनिधि कार्यकाल की समाप्ति से पहले बहती गंगा में हाथ धो रहे हैं । पंचायतों में जहां एक ओर बदहाली पसरी हुई नजर आ रही है वहीं नियम - कायदे दरकिनार कर मनमाने कामों को अंजाम दिए जाने की भी शिकायते मिल रही है । पंधाना जनपद की अंजनगाव पंचायत के बाशिंदे भी बदहाली के दौर से गुजरने की वजह से खासे नाराज हैं । उनका साफ आरोप है कि सरपंच और सचिव आंखों से अंजन चुरा रहे हैं । अंजनगांव में ठीक पंचायत भवन के सामने ही सड़क और पुलिया पर बड़े - बड़े गड्ढे हो गए हैं जिनमे गांव का गंदा पानी जमा हो गया है । गांव वालों को इसी में से होकर आना जाना पड़ रहा है । खासकर महिलाओं और बच्चों खासी परेशानी उठानी पड़ रही है । इन गड्ढों से गुजरते वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं इतना ही नहीं उनके वाहन से उड़ने वाले गंदे पानी से राहगीरों के कपड़े भी खराब हो रहे हैं जिससे आए दिन विवाद हो रहे हैं । इसी रास्ते से प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के बच्चे स्कूल आना जाना करते हैं । कई बार उन्हें अप्रिय स्थिति से गुजरने पड़ रहा है इस वजह से बच्चों और उनके पलको में भारी रोष है ।समूचे गांव में न तो आंतरिक मार्गो का ठिकाना है और न ही नालियों का लिहाज गंदा पानी गांव में जगह जगह जमा होकर लोगो की परेशानी का सबब बन रहा है । गन्दगी के चलते स्वच्छता मिशन को भी पलीता लगाया जा रहा है । गाँव वालों का आरोप है कि सरपंच और सचिव जब पंचायत के ठीक सामने की गंदगी साफ नही करा पा रहे हैं तो गांव का समुचित विकास क्या खाक करेंगे । नाराज गांव वालों ने बताया कि ग्राम की बदहाली और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की लिखित शिकायत जनसुनवाई में कलेक्टर को की जाएगी साथ ही समस्याओं से प्रभारी मंत्री को भी अवगत कराया जाएगा ।