शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

आपकी सरकार आपके द्वार कैंप में विनोद को मिली ट्राईसाईकिल (खुशियों की दास्तान) -

 
भिण्ड |


 

   भिण्ड जिले की जनपद पंचायत लहार के अन्तर्गत आज 29 नवंबर को आपकी सरकार आपके द्वार कैंप आयोजित हुआ। इस कैंप में जिले के रहवासी श्री विनोद कुशवाह की परेशानी दूर हुई। दिव्यांग विनोद को कैंप में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा ट्राईसाईकिल प्रदान की गई।
    भिण्ड मुख्यालय के निकट लहार क्षेत्र के रहने वाले विनोद एक पैर से दिव्यांग हैं। दिव्यांगता की वजह से विनोद को आने-जाने में परेशानी होती थी, उनपर घर का पूरा जिम्मा भी था। लेकिन अब ट्राईसाईकिल मिल जाने से उनका आना-जाना आसान हो गया है वे अपने घर से अब कहीं भी ट्राईसाईकिल पर बैठकर आ-जा सकेंगे। ट्राईसाईकिल मिलने पर विनोद बहुत खुश थे, उनका कहना था कि ट्राईसाईकिल से उनका जीवन आसान हो जाएगा। विनोद कुशवाह सरकार की महत्वपूर्ण योजना आपकी सरकार आपके द्वार को आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को धन्यवाद भी देते है।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...