'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम 15 नवम्बर को ग्राम सिंगोट में
खण्डवा , संजय चौबे । - ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू होने तथा समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गत दिनों जनसमस्या निवारण शिविरों के आयोजन की शुरूआत की गई। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हर माह में दो भ्रमण कार्यक्रम और शिविर आयोजित किए जायेंगे। शिविर के लिये विकासखण्ड मुख्यालय या विकासखण्ड के ऐसे गाँव का चयन किया जायेगा, जहाँ साप्ताहिक बाजार या हाट भरता हो। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 15 नवम्बर को पंधाना जनपद पंचायत के ग्राम सिंगोट में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रातः 9 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय से बस रवाना होगी, इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।