शनिवार, 30 नवंबर 2019

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बरेली में 02 दिसम्बर को लगेगा विकासखण्ड स्तरीय शिविर

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बरेली में 02 दिसम्बर को लगेगा विकासखण्ड स्तरीय शिविर
 
रायसेन | 


 

    ग्रामवासियों की स्थानीय समस्याओं को जानकर उनका त्वरित निराकरण करने के लिए जिले के सभी विकासखण्डों में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। बाड़ी विकासखण्ड के तहत हॉकी ग्राउण्ड बरेली में 02 दिसम्बर को आपकी सरकार आपके द्वार शिविर आयोजित किया जा रहा है।
    कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि बरेली में शिविर आयोजन के पूर्व 02 दिसम्बर को ही आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामवासियों की स्थानीय समस्याओं तथा आवश्यकताओं को जानने और उनके निराकरण हेतु जिला अधिकारियों के साथ बाड़ी विकासखण्ड के गांव का आकस्मिक भ्रमण करेंगे। गांव में भ्रमण के दौरान शासकीय स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केन्द्र आदि का निरीक्षण किया जाएगा तथा ग्रामवासियों से उनकी समस्याओं तथा विकास के संबंध में चर्चा की जाएगी।


शिविर स्थल पर मिलेगी योजनाओं की जानकारी


    आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गांव भ्रमण के पश्चात दोपहर 02 बजे हॉकी ग्राउण्ड बरेली में लोगों की समस्याओं, शिकायतों आदि के निराकरण के लिए शिविर आयोजित किया गया है। शिविर स्थल पर सभी विभागों द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसमें विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही विभाग से संबंधित शिकायत, समस्या या मांग आदि संबंधी आवेदन पत्र भी प्राप्त किए जाएंगे।


लोगों की समस्याओं, शिकायतों का होगा त्वरित निराकरण


    बरेली में आयोजित शिविर में आने वाले आवेदकों की समस्याओं तथा शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाएगा। समस्या, शिकायत का तत्काल निराकरण नहीं किए जाने की स्थिति में आवेदक को निराकरण करने की समय सीमा निर्धारित कर सूचना दी जाएगी। निर्धारित समय सीमा में समस्या के निराकरण के उपरांत निराकरण की सूचना विभाग द्वारा आवेदक को दी जाएगी तथा पोर्टल पर निराकरण की स्थिति अपडेट करनी होगी। शिविर की अवधि आवेदकों की सुनवाई पूर्ण होने या उनके द्वारा दिए जाने वाले आवेदनों के प्राप्त होने तक रखी जाएगी।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...