शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम ग्राम मुहासा में 14 दिसम्बर को

आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम ग्राम मुहासा में 14 दिसम्बर को
 
शिवपुरी |


 

 

 


   


     आमजन की समस्या के निराकरण के लिए जिले में जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत शिविर 14 दिसम्बर 2019 को खनियांधाना जनपद पंचायत के ग्राम मुहासा में आयोजित किया जाएगा। शिविर में अधिकारी आमजन की समस्या का निराकरण करेंगे।  
    जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा ने बताया है कि 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत सभी जिला अधिकारी चयनित गांव में जिला मुख्यालय पोलोग्राउण्ड शिवपुरी से बस से प्रातः 08 बजे रवाना होंगे। अधिकारी प्रातः 09 बजे से 01 बजे तक गांव में पहुंचकर समस्याएं सुनेंगे और दोपहर 02 बजे आयोजित होने वाले खण्डस्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में भाग लेकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करेंगे।





भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...