शनिवार, 23 नवंबर 2019

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर पटाल्दा में हुआ आयोजित

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर पटाल्दा में हुआ आयोजित
कलेक्टर, एसपी सहित जिला अधिकारी रहे मौजूद
 


 

 

 




 हरदा-   सिराली तहसील के दूरस्थ ग्राम पटाल्दा में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन ने कहा कि पटाल्दा जैसे दूरस्थ ग्रामों के निवासियों की समस्याओं का निराकरण करने के लिये ही मध्यप्रदेश शासन द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। कलेक्टर कार्यालय एवं एसडीएम कार्यालय की दूरी गाँव से अधिक होने के कारण ग्रामवासी अपनी समस्याओं के लिये वहाँ नहीं पहुँच पाते है। इसलिए कलेक्टर एसडीएम सहित सभी विभागों के अधिकारी भी इस शिविर में मौजूद है। उन्होने कहा कि हमारी मंशा यह है कि हम आपकी सारी शिकायतों का निराकरण आज ही करें, परन्तु कुछ समस्याएं एवं मांगे ऐसी है जिनका तत्काल निराकरण संभव नहीं है। ऐसे आवेदनों को आॅनलाईन दर्ज कर इनके निराकरण की सतत माॅनिटरिंग की जायेगी।
   कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामवासियों को बच्चों की पढ़ाई के संबंध में समझाईश देते हुए कहा कि दसवी एवं बारहवी कक्षा की परीक्षाएं नजदीक आ रही है। ऐसे में बच्चों को पढ़ाई के लिये प्रेरित करें। ताकी वे अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो सके। उन्होने किसानों से कहा कि जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है। सभी को आवश्यकतानुसार यूरिया मिलेगा। यूरिया की उपलब्धता की जानकारी के लिये किसान मित्र एवं कृषि विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क में रहे। उन्होने किसानों को अधिक यूरिया के उपयोग के कारण होने वाले नुकसान के संबंध में बताते हुए आवश्यकतानुसार ही यूरिया का उपयोग करने की समझाईश दी। कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने ग्रामवासियों को बताया कि शासन द्वारा कम्प्यूटराईज्ड राशन वितरण व्यवस्था लागू की गई है। अतः आप किसी भी उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त कर सकते है।
    कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आपके आवेदनों के निराकरण की प्रत्येक सोमवार समीक्षा की जायेगी तथा शीघ्र ही इनका निराकरण किया जावेगा। एसडीएम खिरकिया श्री व्ही.पी. यादव द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई। विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी गई। उद्योग विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किये गये। अतिथियों द्वारा विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण कर प्राप्त आवेदनों एवं उनके निराकरण की समीक्षा की गई। एसडीएम श्री यादव ने बताया कि शिविर में लगभग 75 आवेदन प्राप्त हुए है।
    कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री भगवतसिंह बिरदे, डीएफओ श्री लालजी मिश्रा, ग्राम सरपंच श्रीमती नर्मदाबाई सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...