शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

आरा मिलें "आइडियल क्लस्टर" के रूप में होंगी विकसित मंत्री श्री आरिफ अकील द्वारा कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश 

आरा मिलें "आइडियल क्लस्टर" के रूप में होंगी विकसित


मंत्री श्री आरिफ अकील द्वारा कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश 


 

 भोपाल- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री आरिफ अकील ने आज आरा मिलों के विस्थापन के संबंध में बैठक ली। श्री अकील ने कहा कि आरा मिलों के विस्थापन की सभी आवश्यक कार्यवाही जल्द पूरी करें। उन्होंने प्रमुख सचिव श्री अशोक शाह से कहा कि एक सप्ताह में संबंधित विभागों की बैठक लेकर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करें।


प्रमुख सचिव ने बताया कि भारत सरकार की क्लस्टर योजना में आरा मिलों के विस्थापन का प्रस्ताव भेजा गया है। लगभग छ: माह के अन्दर यह कार्यवाही की जाती है। अभी चार माह का समय और लगने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि आरा मिलों को ''आइडियल क्लस्टर'' के रूप में विकसित किया जाएगा। बैठक में आरा मिलों के लिये बिजली, पानी, फायर ब्रिगेड, पहुंच मार्ग आदि विषयों पर भी चर्चा की गई।


बैठक में संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े, नगर निगम सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और आरा मिलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...