आवारा पशुओं से मुक्ति और व्यवस्थित गौ-शालाओं पर होगी शहरों की रैंकिंग
नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने राघौगढ़ में किया नेत्र शिविर का शुभारंभ
भोपाल- नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा है कि आवारा पशुओं और व्यवस्थित गौ-शाला संचालन के आधार पर शहरों की रैंकिंग की जाएगी। श्री सिंह राघौगढ़ में लायंस नेत्र चिकित्सालय द्वारा आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
श्री सिंह ने कहा कि राघौगढ़ के चहुँमुखी विकास के लिये चल रहे कार्यों की हर सप्ताह मॉनीटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ पर्यावरण के लिये साफ-सफाई व्यवस्था में नागरिक सहयोग करें और अपने परिजनों की स्मृति में राघौगढ़ की पहाड़ी पर एक पौधा जरूर लगाएं। श्री जयवर्द्धन सिंह ने लायंस क्लब के सौजन्य से प्रतीक स्वरूप 5 मरीजों को कम्बल वितरित किये। उन्होंने मुख्यमंत्री नया सबेरा योजना में नौरंग बाई प्रजापति और श्री श्रवण कुमार सहरिया को दो-दो लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किये।