गुरुवार, 21 नवंबर 2019

ऐतिहासिक स्थलों पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी करें - कलेक्टर

ऐतिहासिक स्थलों पर अतिक्रमण करने वालों
को नोटिस जारी करें - कलेक्टर



बुरहानपुर - आज जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट श्री राजेश कुमार कौल की अध्यक्षता में जिला पुरातत्व एवं पर्यटन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ली गई। बैठक में अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, एसडीएम सहित अन्य सबंधित अन्य अधिकारीगण तथा जिला पुरातत्व एवं पर्यटन समिति के सदस्य उपस्थित रहें।
बैठक में समिति सदस्यों द्वारा बुरहानपुर की ऐतिहासिक इमारतों के सबंध में चर्चा की गई जहां अहुखाना पहुंच मार्ग निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग एवं अन्य विभाग को मुरम डलवाकर ग्रेटर चलाने के निर्देश दिये गये। असीरगढ सडक निर्माण लोक निर्माण विभाग, राजा जयसिंग की छतरी तक अधुरे मार्ग को पूरा करने के निर्देश ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को दिये गये।
बैठक में कलेक्टर ने अकबरी सराय के आस पास जिन्होने अतिक्रमण कर रखा है। उन्हे नोटिस देने के निर्देश दिये गये। बैठक में दौलत खां मकबरे को लेकर उठे विवाद पर कलेक्टर ने एस.डी.एम. बुरहानपुर श्री बडोले को जांच करने के निर्देश दिये। काला ताजमहल पर जाली लगवाने एवं कुंडी भण्डारा की लिफ्ट चालू करने पर सलीम खान ने बताया की टेण्डर हो चुके है। कल टेण्डर खुलेंगे। कलेक्टर ने उन्हे लिफ्ट शुरू करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया। ऐतिहासिक स्थानों पर पर्यटन पुलिस को तैनात रहने एवं प्रकरण बनाने के लिए सूचित करने के निर्देश दिये।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...