मंगलवार, 12 नवंबर 2019

अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा कार्तिक पूर्णिमा पर सांस एवं अस्थमा की 1700 रोगियों को पिलाई दवा

अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा कार्तिक पूर्णिमा पर सांस एवं अस्थमा की 1700 रोगियों को पिलाई दवा



108 जोड़ों ने 1200 दीप रोशन कर चंद्र गायत्री दीप महायज्ञ किया
डोईफोड़िया|  अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा गायत्री परिवार रचनात्मक केंद्र गौलोक धाम खड़कोद में कार्तिक पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। इसके तहत निशुल्क स्वास,दमा,अस्थमा,एलर्जी की ओषधी शत्रोक्त पद्धति से गाय से दूध में चंद्रमा की रोशनी में बनाकर पिलाया गया। 1700 रोगियों को सांस, दमा, अस्थमा की दवा निशुल्क पिलाई गई। 108 जोड़ों ने पहले 1200 दीप रोशन कर चंद्र गायत्री दीप महायज्ञ किया। मनोज तिवारी ने बताया बुरहानपुर की विभुतियों का सम्मान किया गया।
जिले की 500 कन्याओं को कन्या कौशल शिविर में जीवन जीने की कला सिखाई।मंच पर गुरुदेव- माताजी एवं गायत्री माता की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रमों का औपचारिक शुभारंभ किया।
वक्ता नरेंद्र ठाकुर ने कन्याओं के अभिभावक एवं समाज के अंग्रेजों को संदेश देते हुए कहा कि आज के युग में माता- पिता अपनी बेटियों का भविष्य बनाने के लिए केवल पढ़ाने- लिखाने पर ध्यान देते हैं। वे यह भूल जाते हैं कि आज की कन्या कल की गृहणी बनेगी। उसका व्यवहार कुशल एवं गृहकार्य में दक्ष होना भी आवश्यक है। कन्या कौशल शिविरों में इसी व्यवहार कुशलता का प्रशिक्षण दिया जाता है।
श्रीमती मीरा पाटीदार ने कहा कि भाव संवेदना नारी को ईश्वर द्वारा दिया गया विशेष अनुदान है। संवेदनाओं का जागरण ही युग परिवर्तन का प्रमुख आधार है, अत: समाज को बदलने में नारी बहुत बड़ी भूमिका निभा सकती है।यही उम्र व्यक्तित्व को सँवारने की सही उम्र है। धन, पद या शिक्षा नहीं, इंसान का व्यक्तित्व ही दूसरों पर प्रभाव डालता है।
ब्रजेश पटेल ने कहा कि माता पिता का विश्वास जीते, विश्वासघात ना करे और परिवार ओर माता पिता का नाम सद्गुण से ओर कुँवचारो से दूर रहे।
बाल पुरोहितों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, नाटक, योग प्रस्तुति, मलखंभ की प्रस्तुति दी।
इसके बाद गर्भवती माताओ का पुसंवन संस्कार करके सप्त गौ प्रदीक्षणा कर ,पर्यावरण सरंक्षण में अच्छा कार्य करने वालो को समिति द्वारा बुरहानपुर राष्ट्र सेवा सम्मान से पृस्कृत किया गया।
डॉक्टर सचिन पाटिल  ने गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा का जीवन परिचय बताया,अतः में स्वास,दमा,अस्थमैलर्जी  ओषधी के बारे स्वास्थ संदेश सुनाया उन्होंने कहा ओषधी पान से ओर दी जाने वाली ओषधी 21 दिन लेने से पूरी तरह लाभ मिलता है। शांतिकुंज हरिद्वार से आए श्री नरेंद्र ठाकुर और अपर जिला न्यायधीश नरेंद्र पटेल मुख्य अतिथि रहे। संचालन मनोज तिवारी ओर सुरेश चौधरी ने किया। कार्यक्रम में विजय पोद्दार, रामअवतार पोद्दार, माधव बिहारी अग्रवाल ,नरेंद्र पटेल,सेंधवा से आए गायत्री पाटीदारदीदी,वसन्त मोंडे,महेशसिंह चौहान ,सुंदरलाल चौधरी,वसंत मोंडे,दीपक कापड़िया ,संजय राठौड़ सहित हजारो भाई बहन और अन्य गायत्री परिजन मौजूद थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...