शनिवार, 23 नवंबर 2019

अलट्रोनियस स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

















  •  




























अलट्रोनियस स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
-
 


 

 

 


   


  मुरैना- जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री पीसी गुप्ता के निर्देशानुसार 22 नवम्बर को अलट्रोनियस स्कूल, लश्करी का पुरा में महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट व मोटर व्हीकल एक्ट के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
    शिविर में अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री व्ही.के. गुप्ता ने मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें, सड़क यातायात व यातायात सिग्नल एवं नियमों के बारे में जानकारी दी। उन्होनें कहा कि 18 वर्ष से कम आयु होने पर बिना लायसेन्स दो पहिया, चार पहिया वाहन न चलायें। गुड टच बेड टच एवं ज्यादा मोबाइल के उपयोग से होने वाली हानि तथा सोशल मीडिया के दुरूप्रयोग के बारे में बताया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण बच्चों के मैत्रीपूर्ण व्यवहार के बारे में भी जानकारी दी गई। अपर जिला न्यायाधीश श्री वैभव विकास शर्मा ने नागरिकों के समानता के अधिकार व न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री हिमांशु कौशल ने भारतीय संविधान के संबंध में विस्तार रूप से बताया। एडीपीओ श्रीमती रश्मि शर्मा ने विधिक जागरूकता के संबंध में आवश्यक कानूनी जानकारी दी और युवावस्था में लोगों को नशा करने की गुटखा खाने की बुरी आदत से होने वाले दुष्प्रभावों आतिशबाजी में प्रयुक्त होने वाले रसायनों से निकलने वाले जहरीले धुंये के दुष्प्रभाव के बारे में भी जानकारी दी साथ ही स्कूल में उपस्थित छात्रों व अन्य लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प दिलाया एवं पर्यावरण को बचाने संबंधी जानकारी दी गई।








भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...