खरगोन जिले की बेडिया से निकली थी अवैध बाम्बे व्हिस्की
इंदौर/धार । (राजेन्द्र के गुप्ता 98270-70242) कुछ दिनों पहले अवैधानिक रूप से शराब परिवहन करते एक विवादित आबकारी अधिकारी ने दो टेंकर पकड़े, मालिक तो ठीक टेंकर के ड्रायवर और क्लिनर भी भाग गए थे । मामले में आबकारी अफसर की भारी किरकिरी हुई थी, जबकि वो ख़ुद फ़ोटो खिचवा कर मीडिया वालों को भेजते थे । उन्होंने ही धरमपुरी धार ज़िले में फिर बाम्बे स्पेशल शराब पकड़ी पहले 1,400 पेटी पकड़े जाने की सूचना दी गई, जब रिकार्ड पर कार्यवाही आई तो सिर्फ 700 पेटी निकली। संदेह है कि शराब अलिराजपुर होते हुए गुजरात भेजी जा रही थी ।
इंदौर संभागीय उड़नदस्ता में पदस्थ आबकारी एसी संजीव दूबे की स्वयं की मुखबिरी पर धार आबकारी अधिकारियों के सहयोग से खरगोन जिले की बेडिया से 700 पेटी भरकर अलीराजपूर जा रही थी । बाम्बे स्पेशल ब्राण्ड की शराब को खलघाट-धरमपुरी के रास्ते पर पकडा । रात में पकड़ने वाले अफसर फ़ोटो खिचवा कर चुपचाप निकल लिए। मीडिया वालों को फ़ोटो नही भेजे, हालाँकि हमें, फ़ोटो और जानकारी मिल ही गई थी । खैर एसी दूबे को लगातार अवैध शराब परिवहन को पकड़ने और उनका मुखबिरी तंत्र मज़बूत होने पर बधाई । दूबे अकेले क़िला लड़ा रहे है, वर्ना प्रतिबंध के बावजूद ऑफ़ लाईन टीपी जारी हो रही थी.....!
इस बार इनको पकड़ा -
ट्रक नं. एमपी 09 एचएच 4534 के ट्रक चालक एवं हेल्पर को पकड़ा है । पकडे गए ड्रायवर ने शराब अलीराजपूर निवासी दीपू कनेस एवं दिलीप चौहान को दी जाना बताया है । आगे की कार्यवाही धार आबकारी एसी नागेश्वर सोनकेशरी के निर्देश पर, धार आबकारी उप निरीक्षक सिंगनाथ, देवेन्द्र चंदेले व अन्य ने की।