शुक्रवार, 1 नवंबर 2019

अमानक खाद बिक्री पर मध्यप्रदेश में तीन उर्वरक कम्पनी प्रमुखों पर एफआईआर, 5 उर्वरक कम्पनियाँ ब्लैक लिस्टेड

अमानक खाद बिक्री पर मध्यप्रदेश में तीन उर्वरक कम्पनी प्रमुखों पर एफआईआर, 5 उर्वरक कम्पनियाँ ब्लैक लिस्टेड


अमानक खाद बिक्री पर कृषि विभाग हुआ सख्त 


भोपाल -किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव के निर्देश पर विभागीय अमले ने अमानक खाद बिक्री पर सख्त रवैया अख्तियार किया है। तीन उर्वरक कम्पनियों के प्रमुखों पर केस दर्ज किया गया है और 5 अन्य कम्पनियों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है।
एडवांस क्रॉप केयर के एमडी श्री आशीष तिवारी, धनलक्ष्मी बायोकेन अहमदाबाद के एमडी श्री मुकेश जटानिया तथा आर.एम. फॉस्फेट एण्ड केमिकल महाराष्ट्र के मार्केटिंग मैनेजर श्री मुकुन्द धजेकर पर अमानक उर्वरक पाये जाने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके अतिरिक्त बालाजी एग्रो ऑग्रेनिक्स एण्ड फर्टिलाइजर्स, मोनी मिनरल्स एण्ड ग्राइंडर्स, रायल एग्रीटेक, त्र्यम्बकेश्वर एग्रो इंडस्ट्रीज और एग्रोफॉस इंडिया लिमिटेड में अनियमितताएँ पाये जाने पर इन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।
प्रदेश में एक अप्रैल से 30 सितम्बर 2019 तक अमानक खाद बिक्री के प्रदेश में 5751 नमूने प्रयोगशाला में भेजे गये, जिनमें से 5619 नमूनों की जांच हुई। इनमें से 5220 नमूने मानक तथा 399 नमूने अमानक सिद्व हुए। अमानक नमूनों का विक्रय प्रतिबंधित कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...