रविवार, 3 नवंबर 2019

अन्नपूर्णा भोजनालय मामले में नपा कर रही टालमटोली !  पीआईसी के एजेंडे में अन्नपूर्णा मामला !

अन्नपूर्णा भोजनालय मामले में नपा कर रही टालमटोली ! 


पीआईसी के एजेंडे में अन्नपूर्णा मामला !


हरदा। स्थानीय कचहरी परिसर के सामने दुकानदारों व्दारा किये गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ समाजसेवी व पत्रकार नौशाद खान ने शिकायत दर्ज कराई थी परंतु इस और नपा परिषद व्दारा खानापूर्ति कर मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है वहीं बैखौफ होकर अन्नपूर्णा भोजनालय मामले में 3 महीने गुजरने के बाद, कलेक्टर द्वारा आदेशित करने के बावजूद नपा द्वारा कोई कार्रवाई न करने और कल पीआईसी बैठक के एजेंडे में अन्नपूर्णा भोजनालय को अनुमति देने के विषय को लेकर शहर में चर्चाओं के दौर चल रहे हैं। 


मालूम हो शिकायतकर्ता पत्रकार  खान ने  मुख्यमंत्री ऑनलाइन पर भी इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है जो तीसरे लेवल पर है। पत्रकार खान पर नपा हरदा अधिकारियों द्वारा शिकायत पर संतुष्टि जताने हेतु मनुहार भी चर्चा में है। 


पत्रकार खान के शिकायत करने से पूर्व भी इस मामले में 1995 के बाद से आधा दर्जन व्यक्तियों ने इस संबंध में  तत्कालीन परिषद को शिकायत की थी। उनपे हुई कार्रवाई भी अभी तक अंधेरे में है। 


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...