बुधवार, 27 नवंबर 2019

अंतर विभागीय अधिकारी-कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 30 नवंबर को

अंतर विभागीय अधिकारी-कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 30 नवंबर को
 
सिवनी | 


 

 

 


   


    कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशन में जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग सिवनी द्वारा जिलास्तरीय शासकीय अंतरविभागीय अधिकारी-कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 30 नवम्बर को फुटबाल स्टेडियम मैदान सिवनी में प्रातः 7:00 बजे से 11:00 बजे तक किया जा रहा है ।
        इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी डॉ पूर्णिमा जोशी ने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं एन.सी.डी. कैंपेन को प्रमोट करने के उदेश्य से शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के मध्य प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे महिला एवं पुरूष वर्ग के लिये पृथक-पृथक 100मी., 200मी. की दौड़, भाला फेंक, गोला फेंक, डिस्क थ्रो, रस्साकसी, कबड्डी, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि सभी खेल नाक आउट नियम के आधार पर होंगे एवं सभी खिलाड़ी स्पोर्ट्स युनिफार्म (लोवर, टी-शर्ट) में खेलों में हिस्सा लेंगें। किसी भी टीम के या खिलाड़ी के समय पर उपस्थित न होने पर उपस्थित टीम को 10 मिनट के बाद वाक ओवर दे दिया जावेगा। अन्य जानकारी हेतु प्रतियोगिता प्रभारी श्री नारायण सिंह बिसेन, सहायक ग्रेड-03 9425176359 से संपर्क कर सकते हैं।  





भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...