शनिवार, 2 नवंबर 2019

अपना सूचना तंत्र सक्रिय रखें और सोशल मीडिया पर नजर रखें :  पुलिस उपमहानिरीक्षक वर्मा 

अपना सूचना तंत्र सक्रिय रखें और सोशल मीडिया पर नजर रखें :  पुलिस उपमहानिरीक्षक वर्मा


खण्डवा, संजय चौबे ।  - सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में ग्राम व नगर व मोहल्ला स्तर की रक्षा समितियों को सक्रिय करें तथा शांति समिति की बैठकें आयोजित कर कन्ट्रोल रूम को उसकी सूचना दें। राजस्व व पुलिस अधिकारी अपना सूचना तंत्र सक्रिय रखें तथा सोशल मीडिया पर सख्त नजर रखे एवं सोशल मीडिया पर विवादास्पद व साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले मैसेज फैलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। यह निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक  एम.एस. वर्मा ने शनिवार को पुलिस कन्ट्रोल रूम में राजस्व व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में दिए। उन्होंने इस अवसर पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिले में गत दिनों सभी धार्मिक पर्व आपसी सद्भाव के साथ सम्पन्न होने पर जिला प्रशासन को बधाई भी दी। बैठक में कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश परिहार सहित सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं सभी एसडीएम व तहसीलदार मौजूद थे।
बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक श्री वर्मा ने कहा कि खण्डवा जिला कुछ वर्ष पूर्व तक साम्प्रदायिक सद्भाव के मामले में संवेदनशील जिला माना जाता था, लेकिन पिछले कुछ वर्षो में स्थानीय प्रशासन के प्रयासों से अब स्थिति में सुधार आया है। उन्होंने कहा कि जिले में पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है, आवश्यकतानुसार विशेष पुलिस अधिकारियों की भी नियुक्ति समय समय पर की जा सकती है। उन्होंने सभी थानों एवं पुलिस चौकियों के प्रभारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में सामाजिक रूप से प्रभावशाली ग्रामीणों से बातचीत करते रहे तथा फीडबैक लेते रहे और उनसे संवाद कायम रखें, संवादहीनता की स्थिति न आने दें। 
पुलिस उप महानिरीक्षक श्री वर्मा ने बैठक में निर्देश दिए कि बगैर हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वाले पुलिस कर्मियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के अवकाश निरस्त रहेंगे। बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक श्री वर्मा ने शहरी क्षेत्र में सभी शासकीय व निजी सीसीटीवी कैमरे हर हाल में चालू रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सायबर सेल को सक्रिय रहकर सोशल मीडिया पर सख्ती से नजर रखने की हिदायत दी। श्री वर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को गौवंश परिवहन पर नजर रखने तथा नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए कहा।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को अपने अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को उनके क्षेत्र में विस्फोटक सामग्री भण्डारण की समय समय पर जांच करने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि धारा 144 के तहत सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट भेजने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के संबंध में आदेश जारी कर दिए गए है। साथ ही धरना, जुलूस व रैली आयोजन की अनुमति लेने एवं होटल, धर्मशालाओं व सरायों में ठहरने वाले मुसाफिरों के बारे में जानकारी नियमित रूप से प्राप्त करने के संबंध में भी धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिए गए है। पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र में भी शांति समिति की बैठकें आगामी दिनों में आयोजित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि होटल, धर्मशालाओं व सरायों में ठहरने वाले मुसाफिरों के बारे में जानकारी नियमित रूप से प्राप्त करें।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...