बुधवार, 20 नवंबर 2019

असंचारी रोगों की पहचान एवं उपचार-निरोगी काया अभियान

असंचारी रोगों की पहचान एवं उपचार-निरोगी काया अभियान


बुरहानपुर  - कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल के निर्देशानुसार जिले मे निरोगी काया अभियान के तहत असंचारी रोगो की पहचान, जांच एवं उपचार किया जा रहा है। इसमें 30 साल से अधिक आयु के लोगों का परीक्षण चल रहा है। निरोगी काया अभियान में असंचारी रोगो (कैंसर, मधुमेह व उच्च रक्तचाप) की पहचान, जांच एवं उपचार किया जा रहा है।
यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि निरोगी काया अभियान में स्वास्थ्य जीवन शैली अपनाने के लिए नियमित योगा, व्यायाम एवं खेलकूद का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान मंे चिन्हांकित हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरो मे अभी तक 69 हजार 717 लोगो का सर्वे हो चूका है और अभी तक 26 हजार 412 लोगो की ए.एन.एम/स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व्दारा स्क्रीनिंग की जा चुकी है। शासन व्दारा निरोगी काया अभियान शुरू करने का उद्देश्य यह है कि शीघ्र असंचारी रोगो की पहचान हो जाये एवं असंचारी रोगो का तुरंत उपचार प्रदान कर मरीज का जीवन स्वस्थ्य किया जाये। कई लोग बी.पी., शुगर एवं कैंसर जैसी बीमारियो से जुझ रहे है, जिनका सामान्य तौर पर मरीज को पता नही चलता। जब बीमारी अधिक बढ जाती है तब कई बार न केवल लाइलाज स्थिति बन जाती है, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकती है। इस अभियान मे शुगर, हाईपरटेंशन, कैंसर का परीक्षण कर विभागीय सॉफटवेयर मे इसकी इंट्री भी की जा रही है।
निरोगी काया अभियान में लोगो के स्क्रीनिंग की जिम्मेदारी ए.एन.एम., एम.पी.डब्ल्यू., स्टाफ नर्स को दी गई है एवं मेडिकल ऑफिसर को जांच एवं उपचार की जिम्मेदारी दी गई है। पीडितो को मेडिकल ऑफिसर व्दारा संस्था स्तर पर जांच कर उचित सलाह एवं उपचार प्रदान किया जा र रहा है। कार्य में प्रगति के लिये विभाग स्तर पर बैठको के माध्यम से समीक्षा नियमित रूप से की जा रही है तथा कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल व्दारा भी अभियान की समय-समय पर प्रगति की जा रही है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...