अतिक्रमण हटाने, साफ-सफाई करवाने के सरपंच सचिव को कलेक्टर ने दिए निर्देश
बुरहानपुर - ''आपकी सरकार आपके द्वार'' कार्यक्रम के तहत आज ग्राम सिरपुर में शिविर आयोजित किया गया। जैसा की परम्परा अनुसार कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने सिरपुर स्थित पशु औषधालय, उचित मूल्य की दुकान, पंचायत भवन, आदिवासी बालक छात्रावास तथा इत्यादि शासकीय संस्थानों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पशु औषधालय के सामने गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को सफाई करवाने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने सिरपुर की सड़कों पर ग्रामीणों की सफाई संबंधी समस्याएँ सुनी। कलेक्टर ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सचिव-सरपंच को निर्देश दिये कि, सफाई कर्मचारी नियुक्त कर सफाई करवाना सुनिश्चित करें या सफाई का ठेका किसी ठेकेदार को प्रदाय करें, ताकि नियमित रूप से साफ-सफाई की जा सकें। ऐसी अवस्था दोबारा ना दिखाई पडे़।
सिरपुर भ्रमण के दौरान स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र 1, 2 व 3 का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने बच्चों से रंग पहचानने के लिए कहा जहां कुछ बच्चें रंग पहचान पाये। आंगनवाड़ी जहां समीप स्थित भूमि पर हुए अतिक्रमण को देखकर कलेक्टर ने फटकार लगाई कि नोटिस दो और तत्काल अतिक्रमण हटवाओं। उक्त कार्य हेतु तहसीलदार को निर्देशित किया गया। उप स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर कलेक्टर ने उसे अन्य बिल्डींग में साफ-सफाई कर शिफ्ट करवाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर द्वारा शालाओं का निरीक्षण किया गया। जहां कलेक्टर ने बच्चों की उपस्थिति पर हर्ष व्यक्त किया। कलेक्टर के द्वारा पूछे गये प्रश्नों का भी बच्चियों ने आगे बढ़कर जवाब दिया। स्कूल प्रमुख द्वारा स्टॉफ और कक्ष की कमी समस्याएं बताई गई। जहां पीडब्ल्यूडी को स्कूल में अतिरिक्त कक्ष बनवाने को निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान शालाओं में शौचालय की उचित व्यवस्था ना होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की और सुधार के आदेश दिये। स्कूल के चारो ओर बाउन्ड्रीवॉल बनवाने के निर्देश दिये और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। कलेक्टर द्वारा विमुक्त जाति छात्रावास का भी निरीक्षण किया गया। सिरपुर स्थित निर्माणाधीण गौशाला का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल के साथ अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री योगेन्द्र सिंह, राजस्व, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, कृषि, खनिज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, विद्युत विभाग सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।