गुरुवार, 28 नवंबर 2019

अतिवृष्टि प्रभावित किसानों के फसल क्षति प्रकरणों में 25 प्रतिशत राशि जारी होगी -

अतिवृष्टि प्रभावित किसानों के फसल क्षति प्रकरणों में 25 प्रतिशत राशि जारी होगी
-
खण्डवा | 


 

    मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग द्वारा अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति के मामलों में निर्णय लिया गया है कि फसल क्षति प्रभावित किसानों को स्वीकृत सहायता राशि में से 25 प्रतिशत राशि की प्रथम किश्त अभी जारी की जायेगी। इस संबंध में राजस्व विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए है। अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन ने जिले के सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को राहत राशि वितरण हेतु सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए है। उन्होंने पात्र हितग्राहियों के बैंक खाता नम्बरों की जांच अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश भी दिए है, ताकि गलत व्यक्ति के खातों में राशि पहुँचने की समस्या न हो।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...