गुरुवार, 21 नवंबर 2019

अवैध शराब बिक्री के आरोप में आरोपी को आबकारी विभाग ने धरदबोचा

अवैध शराब बिक्री के आरोप में आरोपी को आबकारी विभाग ने धरदबोचा



बुरहानपुर -आबकारी अधिकारी एम के शर्मा ने आखिरकार सिंधी बस्ती से अवैध शराब सप्लाय करने वाले मुख्य आरोपी को पकड़वा लिया है। पिछले कई सालों से इस आरोपी को पकडऩे के लिए प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन अबाकारी विभाग को सफलता नहीं मिल रही थी। एम के शर्मा ने योजनाबद्ध तरीके और पूरी, जांच पड़ताल कर मुख्य आरोपी तक पहुंचे। ये आरोपी सिंधी बस्ती पार्षद व एमआईसी सदस्य लक्खमीचंद कोटवानी का बेटा निलेश उर्फ रिची है। आबकारी के अमले ने निलेश उर्फ रिची को किराना दुकान से गुरुवार शाम 7.30 बजे पकड़ा। इस पर 34-1 और 34-2 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी को पकडऩे के लिए आबकारी उपनिरीक्षक अभिलाषा वर्मा, विकास दत्त शर्मा, रवि शंकर तिवारी सहित जवानों के साथ सिंधी बस्ती क्षेत्र पहुंचे। आरोपी किराना दुकान में था। अफसर, जवानों ने घेराबंदी कर उसे धरदबोचा। गिरफ्तार कर आबकारी विभाग के बस स्टैंड कार्यालय लाया गया। यहां से मेडिकल के लिए जाया गया। शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बेटे को गिरफ्तार कर ले जाने की खबर मिलते ही पार्षद कोटवानी आबकारी विभाग के कार्यालय पहुंच गए। लक्खू कोटवानी ने कहा सिंधी बस्ती क्षेत्र में अवैध शराब नहीं बिकती है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...