बाबुल मोरा कच्ची कलियां ना तोड़'' अभियान अंतर्गत नलखेड़ा में कार्यशाला संपन्न |
- |
आगर-मालवा | |
महिला एवं बाल विकास परियोजना नलखेड़ा द्वारा ''बाबुल मोरा कची कलियां ना तोड़'' अभियान अंतर्गत बाल विवाह की रोकथाम हेतु विवाह आयोजन कराने वाले सेवा प्रदाताओं आदि की बैठक सह कार्यशाला शनिवार को जनपद पंचायत नलखेड़ा में आयोजित की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ निशी सिंह द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्र में बाल विवाह की रोकथाम के लिए पूर्व से ही संभावित बालिकाओं एवं बालकों की जानकारी एकत्रित करने व ग्राम में आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी सहायिकाओ, समूह की महिलाओं की संयुक्त टीम द्वारा बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में जन जागरूकता पैदा करने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रतिभागियों को जनमानस में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रदाता जैसे बैंड हलवाई, घोड़ी वाले, विवाह कराने वाले पंडित या निकाह कराने वाले काजी आदि एवं सम्मिलित बाराती सभी अपराध के दोषी माने जाएंगे। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी एवं समस्त पर्यवेक्षकों द्वारा उपस्थित जनमानस का आभार माना एवं ''बाबुल मोरा अभियान'' अंतर्गत जिले में एक भी बाल विवाह ना हो इसका संकल्प दिलाया गया, बाल विवाह रोकथाम में जिले के सभी नागरिकों से सहयोग दिए जाने की अपील की गई। |
रविवार, 24 नवंबर 2019
बाबुल मोरा कच्ची कलियां ना तोड़’’ अभियान अंतर्गत नलखेड़ा में कार्यशाला संपन्न
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...