गुरुवार, 14 नवंबर 2019

बाल दिवस पर छात्राओं ने लगाए , व्यंजन स्टाल

बाल दिवस पर छात्राओं ने लगाए , व्यंजन स्टाल


खिरकिया - एकीकृत कन्या हायर सेकेंडरी विद्यालय में बाल दिवस बड़े ही उत्साह से मनाया गया। बाल दिवस के अवसर पर प्रार्थना सभा से कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। आज प्रार्थना सभा का पूर्ण संचालन शिक्षक परिवार की ओर से किया गया।झंडावंदन शाला नायक जिया तोमर एवं उप शाला नायक ज्योति तोमर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरू एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा गीत,भाषण एवं गीत और प्रेरक प्रसंग सुनाए गए। इसी अवसर पर छात्राओं द्वारा व्यंजन स्टाल लगाए गए जिसमें तरह तरह के व्यंजनों को रखा गया।
         स्टाल लगाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था।जिसमें
प्रथम अम्बिका आलिया,12वीं साइंस,दुतीय राखी एवं नम्रता 12वी आर्ट्स ओर निहारिका कक्षा 8वीं एवं तीसरा स्थान चांदनी मूलचंद 10वीं रही।
    इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य अजय परासर द्वारा सभी छात्राओं को
 बाल दिवस की बधाई दी गई एवं नियमित शाला आने एवं मन लगाकर पढ़ाई करने की बात समझाई गई।
 इस अवसर पर बीआरसी चौरसिया ,प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी उमाकांत वर्मा,बीजीसी प्रतिमा ठाकुर,जनशिक्षक इंदल सिंह राठौर,संजीव साहू,शाला परिवार के सदस्य प्राचार्य अजय परासर,संतोष मालवीय,प्रदीप रिछारिया,अशोक कुमार देवराले,जे.पी.सिरसाम,उमेश नामदेव,श्रीमती कनक रिछारिया,श्रीमती मंजूषा आँजने,यू. के.सिटोके,जी.पी.विश्वकर्मा,देवेश शुक्ला ,अर्चना शांडिल्य,कु.श्वेता भगत,विजय पालीवाल,श्रीमती खुशबू त्रमकार, विमल बाथरे, श्रीमती शबाना खान,श्रीमती श्रद्धा बारस्कर,श्रीमती मंजुला ढगे, अकबर खान,योगेश संतोरे,दीपिका राठौर,दशरथ सातनकर,संतोष मण्डलेकर एवं रामदास कहार उपस्थित थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...