शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

बैरसिया में विकासखण्ड-स्तरीय आनंदक सम्मेलन 8 दिसम्बर को

बैरसिया में विकासखण्ड-स्तरीय आनंदक सम्मेलन 8 दिसम्बर को


 


 

 भोपाल- राज्य आनंद संस्थान द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के विकासखण्डों में विकासखण्ड-स्तरीय आनंदक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 8 दिसम्बर को भोपाल जिले के बैरसिया ब्लॉक के जनपद पंचायत भवन में सुबह 11.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आनंदक सम्मेलन होगा। सम्मेलन में राज्य आनंद संस्थान की वेबसाइट www.anandsansthanmp.in पर पंजीकृत आनंदक भाग ले सकते हैं। पंजीकरण के लिये 9425166179 और 9826828527 पर सम्पर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम में 100 सीमित सीट हैं, जिन पर पहले आएं-पहले पाएं के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।


अल्प-विराम कार्यक्रम 7 एवं 28 दिसम्बर को


राज्य आनंद संस्थान द्वारा प्रदेश में 7 एवं 28 दिसम्बर, 2019 और 4 एवं 25 जनवरी, 2020 को अल्प-विराम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रदेशवासियों को सकारात्मकता के साथ परिपूर्ण जीवन जीने की कला सिखाने पर केन्द्रित अल्प-विराम कार्यक्रम की प्रस्तुति संस्थान द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम और चतुर्थ शनिवार को आयोजित की जाती है।


कार्यक्रम में पंजीकरण के लिये आनंद संस्थान की वेबसाइट www.anandsansthanmp.in पर सम्पर्क किया जा सकता है। पंजीकरण शुल्क 200 रुपये है। कार्यक्रम में चाय, दोपहर भोजन, नोट पेड, पेन, नोट्स दिये जाने का प्रावधान है। अधिक जानकारी के लिये 7723929667, 9204009384, 9835738950 या 0755-2553434 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...