शनिवार, 16 नवंबर 2019

बीजग्राम योजनान्तर्गत कृषको को बीज वितरण

बीजग्राम योजनान्तर्गत कृषको को बीज वितरण



बुरहानपुर 16 नवम्बर,  2019 - किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग व्दारा ग्राम जम्बुपानी में कृषक प्रशिक्षण एवं बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रबी फसलों की बुआई को देखते हुये कृषको को चना किस्म आर.व्ही.जी. 201 एवं गेहूॅ किस्म एस.आई 1544 का वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक ठा. सुरेन्द्र सिंह सहित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जन जाति के 30 कृषको को गेहूॅ एवं चना बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर वितरण किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र सांडसकला के वैज्ञानिक श्री राहुल सातारकर व्दारा स्वयं का बीज कैसे बनाए पर चर्चा की गई। कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र सत्राटी के प्रशिक्षको व्दारा किसान स्वयं जैविक खाद जैसे वर्मी कम्पोस्ट, अमृत संजीवनी, गो मुत्र तथा नीम का अर्क बनाकर उपयोग करने की सलाह दी गई। आत्मा तकनिकी प्रबंधक श्री विरेन्द्र साहु व्दारा गेहूॅ को डिब्लींग विधी जिसमें 10 किलो गेहूॅ के बीज को 20 लीटर गुनगुना पानी, केचुआं खाद 5 किलो, गुड 4 किलो, गो मुत्र 4 लीटर ओर कार्बनडिजम 20 ग्राम की मात्रा में 8-10 घण्टे तक रखने के बाद छान लेवे छानने के बाद टाट के गीले बोरे में अंकुरण होने के लिये रख दे। अंकुरीत बीज को खेत में देड इंच गहरी नाली बनाकर 8 इंच की दूरी पर 2 बीज डालते है। उसे मिट्टी से ढक देवे खेत की अंतिम जुताई के समय 27 किलो डी.ए.पी. 13 किलो पोटाश खाद प्रति एकड देवे बाद में नत्रजन एवं पोटाश की मात्रा देवे इस विधी से बोने पर उपज डेढ गुना प्राप्त होती है। चना बीज को मेढ पर बुआई करे।
आत्मा के तकनिकी प्रबंधक श्री विशाल पाटीदार व्दारा अजवाईन की उन्नत खेती जिसमें उन्नत किस्म एवं बीजोपचार की विधी बताई गई जिससे की अजवाईन की उपज 25-30 प्रतिशत में वृद्धि होगी। कृषको को उप संचालक, पशु चिकित्सा डॉं. अंसारी व्दारा पशु पालन विभाग व्दारा संचालित विभागीय योजनाओं एवं पशुओं में समय पर टिकाकरण की  जानकारी दी गई। उप संचालक, कृषि व्दारा विभाग में संचालित योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया जिसमें किसानों व्दारा जैव उर्वरक शुगर फैक्ट्री से खरीदने पर 50 प्रतिशत अनुदान, इसी प्रकार सिंचाई यंत्र स्प्रींकलर, ड्रिप सिचंाई पर लघु सिंमात किसानों को 55 प्रतिशत एवं 2 हैक्टर से अधिक धारीत भूमि के कृषको को 45 प्रतिशत अनुदान का लाभ लेने हेतु आग्रह किया गया। इस अवसर पर ग्राम जम्बुपानी के श्री शकील खान, मालवीर के श्री भारत पाटील, कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष श्री गूलचंद बर्ने जी ग्राम सरपंच श्री दितला तथा श्री आलोक मिश्रा एवं अन्य अतिथी उपस्थित थे। सहायक संचालक, कृषि श्री आर.एस. कठेरीया व्दारा आभार व्यक्त किया गया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...