भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जनसुनवाई में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन.......
सीएमओ दिनेश मिश्रा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग....
हरदा/- भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंग मीणा के नेतृत्व में आज जिला भाजपा के पदाधिकारियों एवं पार्षदों के द्वारा जनसुनवाई में पहुँचकर नर्मदा जिनिंग एंड प्रेसिंग फैक्ट्री की जमीन वापस लेने एवं सीएमओ दिनेश मिश्रा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने एवं अवैध रेत,अवैध शराब पर रोक लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर देवीसिंग सांखला, प्रदीप गौर, दीपक शर्मा, लक्ष्मण सिटोले, मनोज महलवार, लक्ष्मी नारायण पटेल, संजय लोकवाणी, विष्णु ठाकुर, नितेश बादर, अरविंद सौदे, मनसुख लोहाना, गजानंद डाले, राहुल पुनिया, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। नर्मदा जिनिंग एंड प्रेसिंग फैक्ट्री हरदा को लीज ( पट्टे) पर आवंटित खसरा
क्रमांक 58, 56, 56/1 रकबा 6.43 एकड़ भूमि
वापस लेकर गरीब आवासीहीनों
के प्रधानमंत्री आवास बनवाने बाबद ज्ञापन सौंपा जिसमें नर्मदा जिनिंग एंड प्रेसिंग फैक्ट्री हरदा पार्टनर एकनाथ अग्रवाल एवं गोपालदास अग्रवाल आत्मा स्व. श्री बद्री प्रसाद जी अग्रवाल,
निवासी मेन रोड हरदा को वर्ष 1989 में 30 वर्ष के लिए खसरा कमांक 58, 56, 56/1 रकबा 6.43 एकड़ बहुमूल्य भूमि हरदा नगर के बीचों बीच जिनिंग एवं प्रेसिंग कार्य के विस्तार के लिए लीज (पट्टे) पर दी गई थी। हरदा जिले में विगत 18-20 वर्षों से कपास उत्पादन बंद हो गया है। गेहूं और चने की कृषि की जा रही है इस कारण से उक्त फेक्ट्री में जिनिंग एवं
प्रेसिंग कार्य पूर्णतः बंद हो गया है उक्त भूमि की लीज (पट्टा) दिनांक 31.03.2019 को समाप्त हो गई है। उक्त भूमि पर जाने हेतु कोई रास्ता नहीं है, तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री दिनेश मिश्रा द्वारा शासन को असत्य जानकारी देकर कि उक्त भूमि
पर चारों ओर से कोई शासकीय रास्ता नहीं है जबकि उक्त भूमि की चतुर्सीमा में अपने शपथपत्र में पार्टनरों ने अपने घोषणा पत्रों में भी स्वीकार किया है कि एक ओर छीपानेर रोड से उक्त भूमि लगी हुई है जहाँ उसे उक्त भूमि पर जाया जा सकता है एवं दूसरी ओर शासकीय स्कूल की भूमि भी लगी हुई है। इस चतुर सीमा अनुसार छीपानेर रोड से उक्त बहुमूल्य भूमि
लगी हुई है। तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा भ्रामक एवं असत्य जानकारी
देकर शासन को गुमराह किया गया है। इस कारण तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी ।
श्री दिनेश मिश्रा के विरूद्ध भी असत्य जानकारी देने पर दण्डात्मक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट दर्ज
कराने की कार्यवाही करें। एक ओर तो हरदा नगर में जनहित के कार्य जैसे शाला भवन, शासकीय
कार्यालय, मांगलिक भवन, पत्रकार भवन एवं गरीबों के प्रधानमंत्री आवास निर्माण हेतु शासकीय भूमि नहीं है। वहीं दूसरी ओर उक्त जमीन जिस उददेश्य से दी गई थी उसका उद्देश्य एवं लीज (पट्टा) निरस्त होने बाद भी उद्योगपति को कौड़ी के दाम पर बिना किसी
उददेश्य से दिया जाना कदापि उचित नहीं है। क्योंकि उक्त उद्योगपतियों ने अपनी स्वयं की भूमि पर तो व्यावसायिक मॉल, दुकानें एवं आवास हेतु विकय कर करोड़ों की कमाई की है।
हरदा नगर में गरीबों के प्रधानमंत्री आवास बनाने हेतु उपयुक्त जगह उपलब्ध नहीं है। इस कारण उक्त बहुमल्य भूमि को जनहित में अधिग्रहित कर प्रधानमंत्री आवास निर्माण हेतु दिया जाना उचित होगा।भाजपा जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि नगर पालिका परिषद हरदा द्वारा परिषद के साधारण सम्मेलन दिनांक 16 अक्टूबर संकल्प क्रमांक 1014 से पूर्ण बहुमत से पूर्व के संकल्प कमांक 1042 दिनांक 24.08.2016 जिसमें उक्त भूमि का फी होल्ड के अनुसार लीज (पट्टे) पर दिये जाने के बारे में संकल्प पारित किया गया था उक्त संकल्प को पूर्ण बहुमत से रद्द (निरस्त) किये जाने का
निर्णय लेते हुए संकल्प पारित किया गया है नर्मदा जिनिंग एवं प्रेसिंग फेक्ट्री हरदा को लीज (पट्टे) पर प्रदाय भूमि खसरा क्रमांक 58, 56, 56/1, रकबा 6.43 एकड़ को अधिग्रहित कर उक्त भूमि पर गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें । अवैध रेत उत्खनन एवं अवैध रेत भण्डारण पर कार्यवाही करने बावत।
उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि हरदा जिले में मॉ नर्मदा नदी में रेत का अवैध उत्खनन एवं रेत का अवैध भण्डारण बड़े जोरों से किया जाना निरंतर जारी है। विगत दिनों दिनांक 23.10.2019 को महात्मा संकल्प यात्रा के दौरान बैतूल-हरदा
हरसूद लोक सभा क्षेत्र के सांसद श्री डी.डी.उईके जी, हरदा विधायक श्री कमल जी पटेल, मैं स्वयं एवं सैकड़ों भाजपा पदाधिकारियों के समक्ष मैदा, गोला एवं उचान घाट पर अवैध रेत उत्खनन एवं अवैध रेत भण्डारण पाया गया, जिसकी हमारे पास फोटोग्राफ
एवं विडियो भी उपलब्ध है, जिसकी आपको दूरभाष पर शिकायत भी की गई थी।लेकिन जिला खनिज अधिकारी श्री ओ.पी.बघेल ने आपको उक्त सत्यता की असत्य जानकारी बताकर अवैध रेत उत्खनन एवं अवैध रेत भण्डारण को नकार दिया। हंडिया
में जो अवैध रेत का भण्डारण है वह मां नर्मदा के बहते पानी से सैकड़ों नावों के द्वारा निकाली गई रेत है।
अतः महोदय से निवेदन है कि उक्त अवैध रेत भण्डारण की जॉँच कराकर उसे राजसात कर ठेकेदार पर अवैध रेत उत्खनन एवं भण्डारण का प्रकरण बनाकर नियमानुसार राशि वसूलने की कार्यवाही करने का कष्ट करें।
हरदा से मुईन अख्तर खान