शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

भैंसवंषीय गोपाल पुरूस्कार में प्रतापपुरा के गणेष सरवर की भैंस ने जीता प्रथम पुरूस्कार

भैंसवंषीय गोपाल पुरूस्कार में प्रतापपुरा के गणेष सरवर की भैंस ने जीता प्रथम पुरूस्कार


खिरकिया। विकासखंड स्तरीय भैसवंषीय गोपाल पुरूस्कार योजना का आयोजन पषु चिकित्सालय खिरकिया में संपन्न हुआ। जिसमें भैंसो का तीन समय का दुग्ध दोहन के बाद अधिकतम दूध देने वाली भैंसो का चयन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम गणेष सरवर प्रतापपुरा की भैंस ने 12.756 लीटर प्रतिदिन दूध दिया। वही द्वितीय रमेष प्रजापत खिरकिया की भैंस ने 9.812 लीटर एवं तृतीय संदीप सरवर प्रतापपुरा की भैंस ने 6.924 लीटर दूध दिया। जिसमें क्रमषः दस, साढ़े सात एवं पांच हजार रूपए का पुरूस्कार प्रदान किया जपाएगा। इस दौरान वरिष्ठ पषु चिकित्सक डा. एस के त्रिपाठी द्वारा तकनीकि जानकारी एवं जिले में भागीदारी  की तैयारी के लिए मार्गदर्षन देकर पुष्पहार से सम्मानित किया। इस दौरान पषु चिकित्सा क्षैत्राधिकारी अजय कुषवाह सहित स्टाफ व कृषक मौजूद थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...