शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

बुरहानपुर जिले के ग्राम फोफनार की खाद बीज दुकान जयगुरूदेव सीड्स का विक्रय प्रतिबंधित किया, शुद्ध के लिये युद्ध अभियान जारी

बुरहानपुर जिले के ग्राम फोफनार की खाद बीज दुकान जयगुरूदेव सीड्स का विक्रय प्रतिबंधित किया, शुद्ध के लिये युद्ध अभियान जारी



बुरहानपुर  - बुरहानपुर जिले में उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक किसानों को उचित गुणवत्ता तथा मानक स्तर के उपलब्ध कराने के लिये शासन द्वारा शुद्ध के लिये युद्ध अभियान प्रांरभ किया गया है। इस अभियान के तहत जिले में स्थित सभी उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं की दुकानों एवं गोदामों का निरीक्षण किया जा रहा है।यह जानकारी किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने दी। उन्होंने बताया कि गत दिवस बुरहानपुर के नोडल अधिकारी श्री जे.एस. रावत, सहायक संचालक कृषि द्वारा जय गुरूदेव सीड्स फोपनार का निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर संधारित नही होने, पी.ओ.एस. मशीन नही होने तथा बिल बुक अपूर्ण पाये जाने के कारण गोदाम में भंडारित सभी सामग्री विक्रय प्रतिबंधित की गई है।
जिले में रबी सीजन के अन्तर्गत उर्वरक के कुल 25, बीज के 55 एवं पौध संरक्षण औषधि के 64 नमूने लिये गये है तथा 56 दुकानों का निरीक्षण कर 04 विक्रेताओं को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...