बुरहानपुर जिले में पकडाया अवैध देशी पिस्टलों का जखीरा,20 देशी पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार
बुरहानपुर- अवैध देशी हथियारों के लिए कुख्यात बुरहानपुर जिले के खकनार विकासखण्ड में पचौरी ग्राम में चल रहे अवैध हथियारों के निर्माण एवं तस्करी की सूचना मिलने पर तस्करी और घटनाओं में हो रहे अवैध हथियारों का उपयोग रोक एवं अवैध हथियारों के तस्करों को पकड़ने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारनेकर एवं एसडीओपी नेपानगर एसआर सेंगर के मार्गदर्शन में थाना खकनार प्रभारी केपी धुर्वे के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई तभी से पुलिस सूचना तंत्र द्वारा अवैध हथियारों के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी कड़ी में सूचना के आधार पर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पचौरी का तरण सिंह पिता महेंद्र सिंह जाति सिकलीकर सेन्ट्रो कार क्रमांक एमपी 09 एच डी 2268 में अवैध हथियार छुपाकर लेकर लेकर जा रहा है । पुलिस द्वारा घेराबंदी कर कारखेड़ा के पास उसे पकड़ा गया।
कार की तलाशी लेने से कार की पिछली सीट के नीचे से 20 नग हस्तनिर्मित पिस्टल बरामद की गई। उसके विरुद्ध धारा 25 (1-क),25(1ख) आयुध अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया । आरोपी का रिमाण्ड लेकर अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ की जायेगी । उल्लेखनीय है कि आरोपी पूर्व में थाना शाहपुर में अवैध तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है और उसे 3 वर्ष सजा भी हो चुकी है। उक्त जानकारी पत्रकार वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारनेकर ने दी। इस अभियान में थाना प्रभारी के पी धुर्वे के साथ आरक्षक सुखलाल एवं मनोज मोरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। साथी ही उप निरीक्षक राकेश चौधरी, सहायक उपनिरीक्षक सखाराम पगारे, प्रधान आरक्षक रामचंद्र सावकारे, आरक्षक रामपाल सिंह चौहान, आरक्षक गजेंद्र रावत,आरक्षक संदीप पटेल एवं संदीप कास्डे की सराहनीय भूमिका रही।
पब्लिक लुक
खकनार का पचौरी में कई सालों से अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं। लोहे की नलियों से पिस्टल सहित अन्य हथियार बनाए जा रहे हैं। समय-समय पर पुलिस की कार्रवाई हुई है। जागरुकता अभियान भी चलाया गया लेकिन इस अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लग पाया है