शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

बुरहानपुर के किसानों की समस्याओं का कलेक्टर ने किया निदान कपास की खरीद हुई प्रारंभ

बुरहानपुर के किसानों की समस्याओं का कलेक्टर ने किया निदान
कपास की खरीद हुई प्रारंभ
बुरहानपुर  - मंडी सचिव द्वारा बताया गया कि, क्षेत्र के कृषकों द्वारा निरंतर शासन द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सी.सी.आई द्वारा कपास खरीदी प्रारंभ किये जाने की मांग की जा रही थी। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा भारतीय कपास निगम के क्षेत्रिय कार्यालय इन्दौर के अधिकारियों से सतत् सम्पर्क कर मंडी मे समर्थन मूल्य पर सीसीआई ंकी खरीदी प्रारंभ करवाई गई।
कलेक्टर श्री कौल के अथक प्रयासों से आज 29 नवम्बर, 2019 को कृषि उपज मण्डी समिति, बुरहानपुर के रेणुका कपास मंडी प्रांगण में भारतीय कपास निगम सीसीआई द्वारा निर्धारित मापदण्दों के तहत समर्थन मूल्य पर कपास खरीदी प्रारंभ की गई। मंडी सचिव श्री पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा क्षेत्र के कृषकों से अपील की गई है कि, वे अपनी उपज कपास साफ-सुथरी व सुखाकर मंडी में ही विक्रय हेतु लाये ताकि, उन्हे उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सकें।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...