बुरहानपुर में आम आदमी की पहुंच से दूर हो रहा प्याज , ₹50 किलो दाम सुनकर ही आ रहे आंखो में आँसु
बुरहानपुर- महंगाई के दौर में सबसे सस्ता मिलने वाला एवं किचन का महत्वपूर्ण प्याज अब आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है। कभी दो रुपए किलो मिलने वाला यह प्याज आज बाजार में ₹50 किलो भाव से बिक रहा है ।कहते हैं जब प्याज सब्जी बनाने के लिए काँटा जाता है तब आंसू निकल आते हैं लेकिन अभी बाजार में प्याज के दाम सुनते ही आम आदमी के आंखों से आंसू निकल आते हैं। प्याज की लगातार बढ़ती कीमतें से ऐसा लगता है कि प्याज ₹100 किलो तक जा सकता है। व्यापारियों ने अपने गोदामों में ₹2 किलो से खरिदकर प्याज भर कर रखा हुआ है। जो अब बाहर निकाल कर ₹50 किलो खुलेआम बिक रहा है । प्रशासन को चाहिए कि प्याज की कीमतों को नियंत्रित करें ताकि आम आदमी को प्याज सस्ते भाव में मिल सके ।