सोमवार, 4 नवंबर 2019

बुरहानपुर में शराब के आदी इस कलयुगी बेटे ने अपने ही बाप को मौत के घाट उतार दिया

बुरहानपुर में शराब के आदी कलयुगी बेटे ने अपने ही बाप को मौत के घाट उतार दिया



मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बम्भाडा का


बुरहानपुर- शराब के आदी कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को भी मौत के घाट उतार दिया यह सुनकर अचंभा जरूर होगा है लेकिन ऐसा हुआ है बुरहानपुर  जिले के थाना शाहपुर के ग्राम बम्भाडा में । थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि  रघुनाथ पाटिल का 24 वर्षीय लड़का जो शराब पीने का आदी था उसके पिता रघुनाथ पाटिल द्वारा उसे बाहर जाने से रोकने के लिए घर के अंदर के दरवाजे में ताला डाल दिया और बाहर नहीं जाने दिया कल घर में केवल रघुनाथ एवं उसका लड़का अंकित ही थे क्योंकि काकी अपने मायके पनेरा गई थी तब अंकित का शराब पीने को लेकर अपने पिता रघुनाथ के साथ झगड़ा हुआ इस झगड़े की आवाज बाहर भी आई तब उसके एक दूसरे काका का लड़का जो पड़ोस में रहता था प्रवीण उसके द्वारा अपने दूसरे के रे भाई मनीष को जाकर बताया कि काका और अंकित का झगड़ा बहुत जोर जोर से हो रहा है तब मनीष और प्रवीण अंकित के घर के दरवाजे पर जाकर आवाज लगाई काका को बाहर निकालो तो काका रघुनाथ की कोई आवाज नहीं आई अंकित बोला काका सो रहे हैं इसके साथ ही अंकित के घर से भागने की आवाज आई और पीछे टीन के पतरे पर कूदने की आवाज आई जिसको प्रवीण मनीष और दूसरे का के रे भाई ईश्वर धारा पकड़ा और जब घर का दरवाजा अंदर से खुलवाया गया तो देखा कि रघुनाथ पिता एकनाथ उम्र 55 वर्ष निवासी बमबाड़ा जमीन पर पड़ा है उसके सिर से खून निकल रहा था गांव वालों और परिजनों ने देखा तो रघुनाथ मौके पर ही मर चुका था अंकित ने शराब पीने के विवाद में हुए झगड़े में अपने पिता को मसाला पिसने के पत्थर के सिलबट्टे  से सिर में मार-मार कर उसकी हत्या कर दी पुलिस ने अपराध धारा 302 का काम कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


https://youtu.be/NflIN0YiYO8


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...