शनिवार, 23 नवंबर 2019

चाइल्ड हेल्पलाइन पर कार्यशाला आज होगी

चाइल्ड हेल्पलाइन पर कार्यशाला आज होगी
-
 


 

 

 


  आगर-मालवा-   चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं छात्रावासों में रहने  वाले छात्र-छात्राओं को जानकारी देने हेतु कार्यशाला आज 24 नवम्बर रविवार को आयोजित होगी।
    आदिम जाति कल्याण विभाग से जारी समय-सारणी अनुसार सीनियर बालक उत्कृष्ट छात्रावास बड़ोद में 11.30 बजे से कार्यशाला आयोजित होगी। इसी तरह जिला स्तरीय बालिका उत्कृष्ट छात्रावास आगर 12.30 बजे से, जूनियर बालिका छात्रावास छावनी आगर में 1.00 बजे से,  महाविद्यालय बालिका छात्रावास कॉलेज परिसर आगर में 01.30 बजे तथा सीनियर बालिका छात्रावास क्रमांक 02 एवं 03 हेतु कॉलेज परिसर में 2.00 बजे से कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जिसमें भोपाल से श्री विक्रांत द्विवेदी उपस्थित रहेंगे। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098 के संबंध में प्रचार-प्रसार करते हुए, इससे जुड़ी जानकारी प्रदान की जाएगी। जिला संयोजक आदिम जाति ने उक्त कॉलेज छात्रावासों के अधीक्षक/अधीक्षिका को छात्रावासों में छात्र छात्राओं के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...