चलती बाइक पर लाल मिर्च पाउडर फेंका , महिला घायल
खण्डवा । चलती बाईक पर लाल मिर्च पावडर फ़ेककर महिला को घायल किया.घट्ना 4बजे बावडिया रोड मून्दी की.. ..मिर्च पावडर फ़ेकने वाली महिला रिटायर्ड शिक्षिका है .जो खंडवा रोड के नजदीक रहती है. मोहल्ले के रहवासी आरोपी महिला के उत्पात से परेशान.घायल महिला मन्जुबाई पति भारत निवासी किसान मोहल्ला मून्दी का मून्दी अस्पताल मे उपचार जारी.. भारत सिंह ने बताया की मै अपनी पत्नी को मोटर साइकिल पर साथ लेकर बावडिया से मून्दी आ रहा था .तब आरोपी ज्योति फिलिप्स सेवा निवृत्त शिक्षिका ने यह घटना कर दी.
इस मामले मे मून्दी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बताया गया है कि गुरुवार क्षेत्रवासी आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायती आवेदन देंगे । पीड़िता का इलाज जारी है ।