शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

छात्रावासों में पारिवारिक माहौल तैयार करें - डॉ. जगदीश चंद्र जटिया समीक्षा बैठक में कलेक्टर के निर्देश

















  •  




























छात्रावासों में पारिवारिक माहौल तैयार करें - डॉ. जगदीश चंद्र जटिया
समीक्षा बैठक में कलेक्टर के निर्देश
मण्डला |


 

 

 


 

    सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित बालिका छात्रावास, कस्तूरबा गांधी छात्रावास एवं दिव्यांग छात्रावासों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया ने कहा कि सभी छात्रावासों में पारिवारिक माहौल तैयार किया जाये जिससे छात्राएं अपनी समस्याऐं बेझिझक साझा कर सकें। स्टॉफ को छात्राओं के साथ मित्रवत व्यवहार करना चाहिए। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत तन्वी हुड्डा, जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा सहित समस्त एपीसी एवं छात्रावासों के अधीक्षक एवं सहायक अधीक्षक उपस्थित रहे।
         कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया ने निर्देशित किया कि छात्रावासों में सभी मूलभूत सुविधाऐं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाऐ। छात्रावासों में खाद्यान्न का पर्याप्त भण्डारण किया जाए तथा पहले प्राप्त खाद्यान्न का उपयोग पहले किया जाए। शौचालयों एवं परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। साफ-सफाई में स्टॉफ के साथ छात्राओं की भी सहभागिता होनी चाहिए। छात्रावासों में सेनेटरी बेडिंग मशीन अनिवार्य रूप से रखी जाए। आवश्यकतानुसार एक से अधिक बेडिंग मशीनें भी लगाई जा सकती हैं। शासन द्वारा निर्धारित मीनू का पालन करते हुए बच्चों को रूचिकर भोजन उपलब्ध कराया जाए। नाश्ते में बिस्किट आदि न दी जाऐं। खाने में फोर्टीफाईड नमक का उपयोग किया जाए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा किए गए स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर चिन्हित बच्चों को समुचित दवाईयां प्रदान की जाये। उन्होंने कहा कि बच्चों के कम्बल, रजाई, चादर आदि की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। बेहतर होगा रजाई एवं कम्बल के उपयोग के पूर्व उन्हें धूप में रखें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत तन्वी हुड्डा ने निर्देशित किया कि छात्रावास में रहने वाले छात्राओं को नदी, तालाब आदि में नहाने न जाने दिया जाए। बालिकाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी छात्रावास प्रबंधन की है। छात्रावास में रहने वाले बच्चों का अकादमिक स्तर बेहतर बनाने का प्रयास किया जाए। उनकी खेल के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक गतिविधियां में भी सहभागिता कराई जाए। बैठक में दिव्यांग छात्रावास में संचालित गतिविधियों की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।

26 जनवरी को पुरूस्कृत होंगे श्रेष्ठ 3 छात्रावास

         बैठक में कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया ने कहा कि सभी छात्रावासों को शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप आदर्श बनाने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाऐं, मीनू अनुसार स्वादिष्ट भोजन, व्यक्तिगत एवं छात्रावास परिसर की स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा का स्तर, खेल, कला एवं सांस्कृतिक गतिविधियां तथा बागवानी आदि बिन्दुओं के आधार पर जिले के 3 श्रेष्ठ छात्रावासों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह पर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही कमजोर प्रगति वाले छात्रावास अधीक्षकों एवं सहायक अधीक्षकों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...