छिन्दवाड़ा के जगदीश कुमरे ने भूखंड प्रमाण-पत्र मिलने पर गोंडी बोली में माना आभार
"कमलनाथ सरकार तुन धन्यवाद सियातोना"
भोपाल- छिंदवाड़ा जिले के जगदीश कुमरे ने भूखण्ड धारक प्रमाण-पत्र मिलने पर गोंडी बोली में सरकार का आभार व्यक्त किया। दरअसल वर्षों बाद जगदीश कुमरे का यह लंबित कार्य पूर्ण हुआ तो उसने सहज भाव से धन्यवाद के शब्द अपनी रोजमर्रा की बोली में कहे जिसके अनुसार मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने गरीबों के हित में भूखण्ड का प्रमाणपत्र दिलवाने के निर्देश देकर बहुत अच्छा कार्य किया है। उसके शब्द कुछ इस तरह हैं- 'मुख्यमंत्री कमल नाथ ते कहनाते नाकुन पट्टा पुट ता अनि वले सुविधा पुट्त। इदन लायक कमल नाथ सरकार तुन धन्यवाद सियातोना।' चौरई ग्राम में हुई सभा में अनेक अन्य हितग्राही भी भूखण्ड धारक प्रमाण-पत्र प्राप्त कर बहुत खुश थे।