रविवार, 24 नवंबर 2019

चोईसवे दिन बाल आनंद एवं अस्मिता के सदस्य श्री विक्रांत द्विवेदी बाईक से आगर पहुंचे

चोईसवे दिन बाल आनंद एवं अस्मिता के सदस्य श्री विक्रांत द्विवेदी बाईक से आगर पहुंचे
छात्रावासों में बच्चों को दैनिक दिनचर्या को खुशहाल बनाने एवं तनाव मुक्त रहने के दिए टिप्स
आगर-मालवा | 


 

 

 

   
    बच्चों को उनके अधिकारों और उनके लिए बने सुरक्षा कानूनों की जानकारी देने के लिए एक नवंबर से रीवा जिले से शुरू बाल आनंद एवं अस्मिता अभियान के आज चोईसवे दिन बाल आनंद एवं अस्मिता के सदस्य श्री विक्रांत द्विवेदी बाईक से आगर-मालवा जिला मुख्यालय पहुंचे। श्री द्विवेदी 52 दिनों की यात्रा में प्रदेश के सभी जिलों में बाईक से पहुंचेगे। वह जिलों का भ्रमण के दौरान विद्यार्थी जीवन में तनाव, निराशा आदि से दूर रहते हुए दिनचर्या में खुशहाली एवं आनंद को समोवेषित करने हेतु प्रेरित कर रहे।
     श्री द्विवेदी ने बाल कल्याण समिति, चाईल्ड लाईन की टीम एवं आनंद क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर बालक उत्कृष्ट छात्रावास बड़ोद, बालिका उत्कृष्ट छात्रावास आगर, जूनियर बालिका छात्रावास छावनी आगर, बालिका छात्रावास कॉलेज तथा सीनियर बालिका छात्रावास क्रमांक 02 एवं 03 में चाईल्ड हेल्पलाईन एवं आनंद संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए गए।
    कार्यक्रम में श्री विक्रांत द्विवेदी ने छात्र छात्राओं को इस यात्रा का उद्देश्य बताया। उन्होंने कार्यक्रमों में छात्राओं को सहज एवं सरल तरीके से जीवन एवं दिनचर्या को खुशहाल बनाने एवं तनाव मुक्त रहने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि हमें जीवन में किसी भी परस्थिति में हिम्मत न हारते हुए, कदम से कदम मिलाकर चलते हुए अपनी मंजिल को प्राप्त करना चाहिए। छात्राओं से आव्हान् करते हुए कहा कि मन लगाकर एवं संकल्पित होकर पढ़ाई कर उंचे पदों पर पर आसीन होकर जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि जीवन में हमेशा लोगों की मदद करना चाहिए, ऐसा करने से दूसरे लोग भी हमारी मदद करते है। छात्र जीवन में अपने अन्य दोस्तों की मदद करते रहें, यदि कोई मित्र किसी बात को लेकर उदास या डिप्रेशन में हो तो उसके बारे में जानकर उसकी समस्या का हल निकालना चाहिए। उसे ऐसी स्थिति में उसे अकेला न छोड़कर, डिप्रेशन से बाहर लाने के प्रयास करना चाहिए।  उन्होंने वर्तमान में हास्य प्रवृत्ति बढाने एवं अच्छे मित्रों का जीवन में चयन करने के तरीके बताएं। छात्राओं को जीवन जीने की कलां एवं आत्म निर्भर बनाने के रोचक तरीके भी बताए। उन्होंने बच्चों के मध्य संगीतमय प्रतियोगिता भी करवाई तथा सभी को मिलजुल कर रहने को कहा गया।
    श्री द्विवेदी बाल संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098 के बारे में छात्राओं को बताया। उन्होंने छात्राओं से कहा कि अपनी किसी भी प्रकार की समस्या को छिपाकर न रखें उसे अपने टीचर, माता-पिता, दोस्तों को जरूर बताएं। इस दौरान बालकों के लिये बनाए सुरक्षा कानून और मदद के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी।
    कार्यक्रम में आनंद क्लब से स्वाति सक्सेना, हरीश श्रीवास्तव, ऋषि तिवारी, गणपतलाल, दिनेश तिवारी आदि एवं छात्रावास अधीक्षक मौजूद रहें।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...