शनिवार, 23 नवंबर 2019

दक्षता संवर्धन हेतु कोर्ट मो‍हर्रिर एवं थाने के चालानी मुंशी की कार्यशाला अभियोजन कार्यालय बुरहानपुर में आयोजित


 
दक्षता संवर्धन हेतु कोर्ट मो‍हर्रिर एवं थाने के चालानी मुंशी की कार्यशाला अभियोजन कार्यालय बुरहानपुर में आयोजित



बुरहानपुर-  जिला लोक अभियोजन कार्यालय जिला बुरहानपुर में कोर्ट मोहर्रिर एवं चालान मुंशी के दक्षता संवर्धन हेतु कार्याशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिला सत्र न्‍यायालय के समस्‍त कोर्ट मोहर्रिर एवं समस्‍त थानों के चालान मुंशीयों की समस्‍या का समाधान किया गया।
   जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 23.11. 2019 को कार्यालय जिला अभियोजन अधिकारी जिला बुरहानपुर में दक्षता संवर्धन हेतु कोर्ट मोहर्रिरों की कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें कोर्ट मोहर्रिरो की न्‍यायालयीन कार्य में होने वाली समस्‍या जैसे - समंस वारंट एवं साक्षियों को न्‍यायालय के समक्ष उपस्थित करने और न्‍यायालय की सुरक्षा में आने वाली कठिनाईयों  का निराकरण जिला अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम द्वारा किया गया साथ ही चालानी मुंशी को न्‍यायालय के कार्य में होने वाली समस्‍या, वारंट समंस की तामिली और अदम तामिली संबंधित समस्‍या, साक्षियों एवं आरोपियो को न्‍यायालय के समक्ष उपस्थित करने,  केस डायरी का अवलोकन करने में आने वाली समस्‍या, साक्षियो को भत्‍ता दिलवाने संबंधी समस्‍या के साथ ही न्‍यायालय द्वारा पुलिस से पत्र व्‍यवहार करने में होने वाली समस्‍याओ का निराकरण जिला अभियोजन अधिकारी कैलाशनाथ गौतम द्वारा किया गया।  बैठक में अतिरक्ति जिला अभियोजन अधिकारी श्री रामलाल रन्‍धावे, श्री प्रकाश सोलंकी, श्री सुनील कुरील,  श्री सुरेंद्र वास्‍केल, श्री रतनसिंह भंवर, श्री अनिलसिंह बघेल सहायक जिला अभियोजन अधिकारी उपस्थित रहें।    
 
             


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...