दीनदयाल नगर में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को लेकर विधायक श्री गोयल का नगर निगम एवं स्वास्थय विभाग के अधिकारियों के साथ दौरा : मंगल भवन में ली बैठक |
सफाई व्यवस्था में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा – श्री गोयल |
ग्वालियर | |
शहर के दीनदयालनगर में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। इसी तारतम्य में आज विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने दीनदयाल नगर क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरे में क्षेत्र में जगह-जगह व्याप्त गंदगी एवं चौक पड़ी सीवर लाईन को देखकर विधायक असंतुष्ट दिखे। दौरे के तत्काल बाद विधायक ने नगर निगम एवं स्वास्थय विभाग के अधिकारियों को बुलाकर उनके साथ दीनदयाल नगर स्थित मंगल भवन में बैठक ली। इस बैठक में विधायक गोयल ने कहा कि दीनदयाल नगर क्षेत्र में डेंगू के प्रकोप के कारण लोग बीमार हैं एवं दर्जनों परिवार डेंगू की चपेट में हैं यह गंभीर मसला है इस मसले में नगर निगम एवं स्वास्थय विभाग की लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बैठक में विधायक ने कहा कि वार्ड - 18 के अंतर्गत दीनदयाल नगर, महाराजपुरा, शताब्दीपुरम, कुंजबिहार सहित अन्य क्षेत्रों में नाली एवं सीवर सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जाये। बैठक में डेंगू एवं मच्छर खत्म करने के लिये कल से नियमित नालियों में एवं गंदगी वाले स्थानों पर दवा का छिड़काव, फॉगिंग एवं स्प्रे मशीन लगाकर प्रत्येक मोहल्ले में युद्ध स्तर पर मच्छर समाप्त करने का काम किया जाये। जिन स्थानों पर डेंगू एवं मच्छर पनप रहे हैं ऐसे स्थानों को चिन्हित कर ऐसे स्थानों पर सफाई एवं दवा छिड़काव पर विशेष ध्यान दिया जाये। इस बैठक में प्रमुख रूप से सी.एम.एच.ओ डा. मृदुल सक्सेना, स्वास्थय अधिकारी श्री वैभव श्रीवास्तव, क्षेत्र अधिकारी श्री अजय शर्मा, मलेरिया अधिकारी श्री मनोज पाटीदार के अलावा सर्वश्री दिनेश शर्मा, इस्लाम खां, निरपत सिंह तोमर, देवेन्द्र पटेल, हितेन्द्र यादव, श्रीमती मंजू झा, राघवेन्द्र सिंह तोमर, अमित शर्मा, सुमित यादव, मोहन सिंह कुशवाह, शोबित शर्मा, धर्मेन्द्र गर्ग, दुर्गा प्रसाद दुबे, दयानंद शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। |
सोमवार, 25 नवंबर 2019
दीनदयाल नगर में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को लेकर विधायक श्री गोयल का नगर निगम एवं स्वास्थय विभाग के अधिकारियों के साथ दौरा : मंगल भवन में ली बैठक
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...