बुधवार, 27 नवंबर 2019

डीपीसी ने किया अटेर के मघेरा, मधैयापुरा एवं मटघाना शावि का औचक निरीक्षण















 


























डीपीसी ने किया अटेर के मघेरा, मधैयापुरा एवं मटघाना शावि का औचक निरीक्षण
 
भिण्ड | 


 

 

 

   
    जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड द्वारा विकास खण्ड अटेर के शासकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान एकीकृत शा.मा.वि.मघेरा में 83 छात्रों में से मात्र 21 छात्र उपस्थित मिले। निरीक्षण में टाइम टेबिल, रेमेडियल कक्षाओं का संचालन कक्षा 5 वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा प्रश्न बैंक से तैयारी इत्यादि कार्यक्रमों का संचालन ठीक नहीं था। शिक्षक श्री सुन्दरसिंह राजपूत गत 24 नवम्बर 2019 से अनुपस्थित पाए गए। प्रभारी प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस एवं अनुपस्थित शिक्षक का तीन दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही की जा रही है। एक सप्ताह में शैक्षणिक व्यवस्थाओं में वांछित सुधार न होने पर समस्त शिक्षको की एक-एक वेतनवृद्वि रोकी जाएगी।
    एकीकृत शा.मा.वि.मधैयापुरा का औचक निरीक्षण दोपहर 12.45 बजे पर किया गया। कक्षाऐं संचालित पाई गई। निरीक्षण के दौरान 73 दर्ज छात्रों में से 53 छात्र उपस्थित मिले। प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीमती रश्मि तिवारी बिना जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी की स्वीकृति के लम्बे अवकाश पर पाई गई तथा 21 नवम्बर 2019 से बिना सूचना के अनुपस्थित है। उनका 09 दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही की जा रही है। इसीप्रकार डीपीसी द्वारा एकीकृत शामावि मटघाना का औचक निरीक्षण दोपहर 1.30 बजे किया गया। निरीक्षण के दौरान कक्षाऐं विधिवत संचालित पाई गई। साथ ही छात्र उपस्थिति 90 प्रतिशत पाई गई। सभी छात्र गणवेश में थे वरिष्ठालय के निर्देशानुसार शैक्षणिक व्यवस्था संचालित थी।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...